IND vs NZ: `हम डिप्रेशन में हैं...`, टीम इंडिया के क्लीन स्वीप पर मजेदार मीम्स हुए वायरल
भारतीय टीम का घर में ही न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया. तीन टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में पहली बार भारत का घर में किसी टीम ने व्हाइटवॉश किया है. भारत के इस शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट रहा है. वहीं, कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
Fans angry on Team India: वानखेड़े में हुए न्यूजीलैंड से आखिरी टेस्ट में भारत 147 रन का टारगेट भी चेज नहीं कर पाया और मुकाबला हार गया. इस मैच को हारने के साथ ही भारत का तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने क्लीन स्वीप कर दिया. यह पहली बार हुआ है, जब किसी टीम ने भारत का भारत में आकर तीन या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. जाहिर है इस शर्मनाक प्रदर्शन को पचा पाना फैंस या खिलाड़ी, किसी के लिए भी आसान नहीं है. मुंबई टेस्ट मैच हारने के साथ ही सोशल मीडिया पर फैंस ने अपना आक्रोश दिखाना शुरू कर दिया. कई मजेदार मीम्स भी वायरल हो रहे हैं.
147 रन भी नहीं बने
मुंबई टेस्ट मैच को जीतने और क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारत को 147 रन की दरकार थी, लकिन भारतीय बल्लेबाज स 121 रन पर ही ढेर हो गए. ऋषभ पंत को छोड़ दें तो कोई भी 12 रन से ज्यादा स्कोर नहीं कर पाया. रोहित शर्मा 11 और वाशिंगटन सुंदर 12 रन बनाकर आउट हुए. इनके अलावा बाकी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. टीम इंडिया की इस घटिया बल्लेबाजी के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर सुना दिया.
आगबबूला फैंस का फूटा गुस्सा
सोशल मीडिया पर फैंस टीम इंडिया पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'गौतम गंभीर को कोच पद से हटाओ, हम जिम्बाब्वे, श्रीलंका और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज हार चुके हैं. बीसीसीआई, अब नया कोच नियुक्त करने का समय आ गया है. साथ ही रोहित और विराट को रिटायरमेंट पर विचार करना चाहिए.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पहला मैच में 'मैं स्वीकार करता हूं कि मैं तलवार चलाऊंगा' दूसरे मैच में '12 साल में एक बार तो चलता है' तीसरे मैच में 'मैं स्वीकार करता हूं कि मैं बल्लेबाजी और कप्तानी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया' देखिए रोहित शर्मा, ऐसे बेकार बहाने बनाने से बेहतर है कि आप इस्तीफा दे दें, हम सभी जानते हैं कि आपने टेस्ट में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया.'
ये मीम्स-पोस्ट हुए वायरल