नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. इस सीरीज के बाद भारत को लंबे समय के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है. लेकिन इस दौरे पर शुरू होने से पहले ही रद्द होने का खतरा मंडरा रहा है. दरअसल कोरोना वायरस के नए वैरिएंट के मिल जाने से बड़ी समस्याएं बढ़ गई हैं जिसके बाद इस दौरे को रद्द करने की बातें सामने आई हैं. लेकिन इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के एक दिग्गज ने बड़ा बयान दिया है. 


भारत-दक्षिण अफ्रीका दौरे पर बोला ये दिग्गज 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर फरहान बेहार्डियेन को उम्मीद है कि नए कोरोना वायरस वैरिएंट के कारण भारतीय टीम का अगले महीने का दौरा रद्द नहीं होगा क्योंकि उनके देश के युवा क्रिकेटरों को इस सीरीज की बहुत जरूरत है. भारतीय टीम को जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी20 मैच खेलने हैं. नए कोरोना वैरिएंट के चलते दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है. बीसीसीआई का कहना है कि सीरीज पर कोई भी फैसला सरकार की सलाह के आधार पर लिया जाएगा.


होनी चाहिए अफ्रीका-भारत सीरीज


बेहार्डियेन ने ट्वीट किया, ‘उम्मीद है कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट खेलने वाला देश अगले महीने हमारे देश का दौरा करेगा. दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की अगली पीढी को इसकी सख्त जरूरत है.’ समझा जाता है कि बीसीसीआई अगले कुछ दिन में इस बारे में क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका से बात करेगा. कोरोना के नए वैरिएंट बी. 1. 1. 529 से दुनिया भर में दहशत है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे ओमिक्रोन नाम दिया है.


खेलों पर फिर कोरोना का कहर


नए वैरिएंट का असर यहां खेलों पर पड़ता दिख रहा है. नीदरलैंड ने सेंचुरियन में वनडे सीरीज छोड़ दी है. वहीं यहां होने वाले एफआईएच जूनियर हॉकी विश्व कप पर भी फिलहाल रोक लगा दी गई है. यह टूर्नामेंट पांच से 16 दिसंबर तक होना है. बता दें कि पहले भी कोरोना की दो लहरों से दुनिया दहल गई थी इसलिए जल्दबाजी में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर बीसीसीआई कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है.