India vs South Africa 2nd T20 : साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच (IND vs SA 2nd T20) में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे धुरंधर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाल मचाया. सूर्यकुमार ने इसी के साथ एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की. वह टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाले संयुक्त रूप से पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) की बराबरी की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूर्या की धमाकेदार बल्लेबाजी


ग्केबेरहा में मंगलवार को सीरीज के इस दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्कराम (Aiden Markaram) ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. टीम इंडिया के 2 विकेट महज 6 रन तक गिर गए. नंबर-3 पर उतरे सूर्यकुमार ने फिर तिलक वर्मा (29) के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़े. इसके बाद सूर्या ने रिंकू सिंह के साथ 70 रन की साझेदारी की. सूर्यकुमार को 56 के निजी स्कोर पर तबरेज शम्सी ने मार्को यानसेन के हाथों कैच कराया. उन्होंने 36 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के जड़े.


सबसे कम पारियों में 2000 टी20 रन


धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इसी के साथ एक खास लिस्ट में जगह बनाई. वह सबसे कम पारियों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय जबकि ओवरऑल चौथे खिलाड़ी बन गए. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 52-52 पारियों में 2000 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं. विराट कोहली और सूर्यकुमार ने 56-56 पारियों में ये मुकाम हासिल किए. उनसे नीचे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का नाम है जिन्होंने 58 पारियों में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए. 


भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन


इसी के साथ सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. विराट कोहली इस लिस्ट में टॉप पर हैं जिन्होंने इस फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 4008 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा (3853 रन) नंबर-2 पर हैं. केएल राहुल 2256 रनों के साथ नंबर-3 पर हैं. फिर सूर्यकुमार यादव का नंबर है.