नई दिल्ली: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने का बाद क्रिकेट जगत में जिम्मी की इस खास उपलब्धि के लिए वाहवाही हो रही है. जेम्स एंडरसन की तारीफ होनी बनती भी है, क्योंकि टेस्ट क्रिकेट इतिहास में यह पहला मौका है जब कोई तेज गेंदबाज 600 क्लब में शामिल हुआ. इस बीच भारतीय टीम के कई खिलाड़ियों ने भी जेम्स एंडरसन को बधाई दी है. इस लिस्ट में भारत के फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह और पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह (Yuvraj singh) भी शामिल हैं. लेकिन युवी ने एंडरसन को बधाई देने के साथ-साथ बुमराह को एक बड़ी चुनौती दे दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 




"दरसअल जेम्स एंडरसन के टेस्ट में 600 विकेट के रिकॉर्ड को हासिल करने के बाद जसप्रीत बमुराह (Jasprit Bumrah) ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है. बुमराह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि जेम्स एंडरसन आपके इस अनोखे कारनामे के लिए आपको ढेर सारी बधाई. आपकी आक्रमक गेंदबाजी के साथ क्रिकेट के प्रति जोश-जुनून, संयम और बॉलिंग लय काफी बेहतरीन रही. ईश्वर से आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं. बुमराह के इस ट्वीट पर टीम इंडिया के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह ने उन्हें यह चुनौती दी है कि वह टेस्ट क्रिकेट में कितने विकेट लेंगे कम से कम 400. युवी ने बुमराह के लिए 400 टेस्ट विकेट का पड़ाव तैयार किया है. 


 




हालांकि जसप्रीत बुमराह का क्रिकेट करियर 4 साल पहले ही शुरू हुआ है और सफेद जर्सी में बुमराह ने भारत के लिए फिलहाल महज 14 टेस्ट मैच खेलें हैं. इन 14 मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह ने 68 विकेट अपने नाम किए हैं. लेकिन बुमराह ने अपने इस छोटे से टेस्ट करियर में कई बड़ी-बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली हैं. बुमराह विश्व के इकलौते ऐसे तेज गेंजबाज हैं, जिन्होंने 4 अगल-अलग टेस्ट खेलने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के सामने उनके घर में टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही पिछले साल बुमराह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक भी ली थी. जिसके तहत वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय भी बने थे. ऐसे में युवी की इस उम्मीद पर जसप्रीत बुमराह खरे साबित हो सकते हैं.