IAS एग्जाम क्लियर कर भारत के लिए किया डेब्यू, जानिए कौन है ये सबसे पढ़ा-लिखा क्रिकेटर
टीम इंडिया के लिए एक ऐसा क्रिकेटर भी खेल चुका है जिसने IAS एग्जाम क्लियर किया था. ये अब तक का सबसे पढ़ा लिखा क्रिकेटर है.
नई दिल्ली: अगर भारत में सबसे कठिन किसी परीक्षा को माना जाता है तो वो यूपीएससी (UPSC) की सिविल सर्विस परीक्षा है. इसे भारत में लोग आम भाषा में IAS का पेपर कहते हैं. हर साल इस पेपर को देने के लिए लाखों लोग बैठते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो इस पेपर को पास कर पाते हैं. आपको जान कर बहुत हैरानी होगी की एक भारतीय क्रिकेटर भी ये उपलब्धि हासिल कर चुका है.
इस खिलाड़ी ने क्लियर किया आईएएस का इम्तिहान
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अमय खुरासिया (Amay Khurasiya) ऐसे इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने सिविल सर्विसेज का पेपर क्लियर किया था. उनका जन्म 1972 में मध्य प्रदेश में हुआ था. मात्र 17 साल की उम्र में इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना डेब्यू कर लिया था. लेकिन टीम इंडिया से बुलावा आने से पहले उन्होंने IAS इम्तिहान पास कर लिया. उनको कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइस डिपार्टमेंट में तैनात किया गया.
1999 में किया डेब्यू
अमय खुरासिया (Amay Khurasiya) को एक लंबे समय के बाद 1999 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका मिला. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ पेप्सी कप में खेलने का मौका मिला. उन्होंने पहले ही मैच में सिर्फ 45 गेंदों में 57 रन ठोक दिए. लेकिन इसके बाद वो अपने करियर में कुछ खास नहीं कर पाए और उनका एक छोटा सा करियर जल्द ही समाप्त हो गया.
2001 में खेला आखिरी मैच
अपने डेब्यू मैच में धमाकेदार पारी खेलने वाले अमय खुरासिया (Amay Khurasiya) का करियर ज्यादा बड़ा नहीं रहा. उन्होंने श्रीलंका के ही खिलाफ 2001 में अपना आखिरी मैच खेला. उन्होंने अपने वनडे करियर में सिर्फ 12 ही मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ 149 रन बनाए. हालांकि मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए उन्होंने 119 फर्स्ट क्लास मैचों में 7 हजार से ज्यादा रन बनाए थे.