विवियन रिचर्ड्स को अपनी बॉलिंग से किया था परेशान, फेमस क्रिकेटर का निधन
Mohammad Nazir: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर मोहम्मद नजीर जूनियर का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके बेटे नोमान नजीर ने इस बात की पुष्टि की. नजीर जूनियर लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और अंपायर मोहम्मद नजीर जूनियर का 78 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके बेटे नोमान नजीर ने इस बात की पुष्टि की. नजीर जूनियर लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे. गुरुवार को उनके गृहनगर लाहौल में उनका निधन हुआ. एक दौर में नजीर पाकिस्तान क्रिकेट के नामी स्पिनर हुआ करते थे. उन्होंने अपने दौर के बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाजों को स्पिन से परेशान किया.
विव रिचर्ड्स भी हुए थे परेशान
नजीर की फिरकी में काफी दम था. उन्होंने अपनी स्पिन से वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विव रिजर्ड्स को भी परेशान किया था. नजीर ऑफ स्पिनर थे और बल्लेबाज को रनों के लिए तरसाने में माहिर थे. 5 साल पहले नजीर एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे. जिससे उबरने में उन्हें सालों लग गए.
बेटे ने की पुष्टि
उनके बेटे नोमान नजीर ने उनके निधन की जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता करीब पांच साल पहले एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए थे. इसके बाद वह अपनी स्वास्थ्य समस्याओं से कभी उबर नहीं पाए और पिछले कुछ महीनों से बिस्तर पर थे. उनका अस्पताल में निधन हो गया.
PCB से मांगी थी मदद
नोमान ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपने बीमार पिता की मदद करने की अपील की थी. नजीर जूनियर ने अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी के लिए तब सुर्खियां बटोरीं जब इमरान खान ने 1979-80 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलने के लिए पांच साल बाद उन्हें टीम में शामिल किया. प्रथम श्रेणी में 800 से अधिक विकेट चटकाने वाले नजीर ने अंपायरिंग करने से पहले भारत के खिलाफ एक श्रृंखला सहित 14 टेस्ट और चार एकदिवसीय मैच खेले। उन्होंने पांच टेस्ट और 15 वनडे में अंपायरिंग की.