India vs Australia 5th Test: इस बार का ऑस्ट्रेलिया दौरा टीम इंडिया के लिए बुरे सपने की तरह साबित हुआ. WTC फाइनल दूर, टीम इंडिया सीरीज में लाज बचाने के लिए जद्दोजहत करती नजर आई. कई क्रिकेट पंडित रोहित की कप्तानी और फॉर्म पर उंगली उठाते नजर आए तो कुछ ने गौतम गंभीर की कोचिंग को रिमांड पर लिया. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने भी गौतम गंभीर की कोचिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गंभीर की कोचिंग की शर्मनाक शुरुआत


टी20 वर्ल्ड कप 2024 में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल का अंत हुआ और गौतम गंभीर को हेड कोच नामित किया गया. शुरुआत ही शर्मनाक हुई क्योंकि टीम इंडिया श्रीलंका जैसी टीम से वनडे सीरीज हार गई. यही नहीं, भारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने घर में घुसकर धूल चटाई और इतिहास रच दिया. अब ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया सीरीज बचाने के लिए पापड़ बेल रही है. सीरीज में भारत 1-2 से पीछे है और आखिरी टेस्ट जीतने के लिए पूरा जोर लगाती नजर आएगी.


क्या बोले बासित अली?


बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ' इसमें कोई संदेह नहीं कि गौतम गंभीर को कोचिंग की कल ही नहीं आती है. उन्होंने केकेआर को खिताबी जीत दिलाई लेकिन टी20 क्रिकेट में ज्यादा कोचिंग की जरूरत ही नहीं होती. टेस्ट में एक कोच की असली परीक्षा होती है. मैदान के बाहर बैठकर कोच क्या सोच रहा और क्या प्लान कर रहा है.' 


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: संन्यास, ड्रॉप या फिर कुछ और.. प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए रोहित? जानें गावस्कर की जुबानी


गंभीर ने टाली बात


मेलबर्न में हार के बाद ड्रेसिंग रूम के माहौल में हलचल की खबरें उड़ी. इस सवाल पर गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वह बस रिपोर्ट हैं सच्चाई नहीं. मुझे नहीं लगता कि मुझे किसी रिपोर्ट का जवाब देने की जरूरत है. मैं बस यह कह सकता हूं अगर आप आगे बढ़ना चाहते हैं और अच्छे रिजल्ट चाहते हैं तो ईमानदारी जरूरी है.'