IND vs AUS: संन्यास, ड्रॉप या फिर कुछ और.. प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए रोहित? जानें गावस्कर की जुबानी
Advertisement
trendingNow12585384

IND vs AUS: संन्यास, ड्रॉप या फिर कुछ और.. प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए रोहित? जानें गावस्कर की जुबानी

India vs Australia 5th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर दिखे. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के ड्रॉप होने का मुद्दा तूल पकड़ गया. अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस मसले पर अपनी राय रखी है. 

 

 

Rohit Sharma

India vs Australia 5th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वें टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गौतम गंभीर दिखे. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा के ड्रॉप होने का मुद्दा तूल पकड़ गया. कोई टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दरार बता रहा था तो कोई रोहित का संन्यास. लेकिन अब दिग्गज सुनील गावस्कर ने इस मसले पर अपनी राय रखी है. उन्होंने बताया कि आखिर क्यों रोहित शर्मा ने सिडनी टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की. 

रोहित हो सकते हैं ड्रॉप

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में रोहित शर्मा के बल्ले से अभी तक महज 31 रन निकले. उनकी फॉर्म ही नहीं बल्कि स्पॉट ने भी टीम इंडिया की प्लेइंग-XI में खलबली मचा दी. मेलबर्न टेस्ट में जब रोहित ने ओपनिंग करने का फैसला किया तो शुभमन गिल को ड्रॉप करना पड़ा. गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में पता चला कि रोहित सिडनी टेस्ट से ड्रॉप होंगे और शुभमन गिल की प्लेइंग-XI में वापसी होगी. 

क्या बोले गावस्कर?

सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से इस बारे में कहा, 'जब भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है तो दरार और ऐसी ही अन्य बातें सामने आती हैं. यह एक आम कहानी है. ऐसा लगता है कि हम लोगों को लगता है कि भारतीय टीम हार नहीं सकती. इसलिए अगर वे हारते हैं तो क्रिकेट के अलावा कोई और कारण होना चाहिए. मुझे नहीं लगता कि कोई भी खिलाड़ी वास्तव में इस बात पर विचार करता है कि क्या छप रहा है. वे बस इस बात पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं कि पिछले टेस्ट में जो प्रदर्शन किया था, उससे बेहतर कैसे हो.'

ये भी पढ़ें... IND vs AUS: 2 मैच, 146 औसत और रनों का अंबार... पुजारा को टक्कर दे रहा खूंखार बैटर, खतरे द्रविड़ का रिकार्ड

प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आए रोहित?

गावस्कर ने रोहित को लेकर कहा, 'कप्तान दो दिन पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे इसलिए शायद उन्हें लगा कि उन्हें फिर से मीडिया को संबोधित करने की आवश्यकता नहीं है. कोच ने मीडिया को संबोधित नहीं किया. इसलिए शायद कोच को आकर कहना पड़ा कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था जो आपको उन रिपोर्टों के बारे में एक या दो बातें बताता है.'

Trending news