नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल (Morne Morkel) अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने में महारथ रखते हैं. साल 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले मोर्केल दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन बहुत जल्द ही मोर्ने मोर्केल आपको ऑस्ट्रेलिया (Australia) की घरेलू टीम की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं कि इसके पीछे क्या कारण है. 


ये भी पढें: PAK के इस पूर्व कैप्‍टन ने कोहली की कप्‍तानी पर उठाए सवाल, सचिन के लिए कही ये बात


बीग बैश लीग के लिए ब्रिसबेन हीट से मोर्केल ने किया करार


गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम की तरफ से 12 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले मोर्ने मोर्केल फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के अब निवासी बन चुके हैं. दरअसल कुछ समय पहले ही मोर्ने मोर्केल को ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन सिटी की परमानेंट रेजीडेन्शी मिल गई है.


 



ऐसे में स्थायी निवासी के आधार पर लोकल प्लेयर के नाते मोर्केल ने ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी टी20 प्रतियोगिता बीग बैश लीग 2020 (Big Bash League 2020) के लिए ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) टीम से करार कर लिया है. जिसके तहत आने वाले बीबीएल सीजन में मोर्ने मोर्केल इस टीम से क्रिकेट खेलते दिखाई देंगे.


यह पहला मौका है, जब घरेलू खिलाड़ी के तहत मोर्केल इस ऑस्ट्रेलियाई लीग में शिरकत करेंगे. हालांकि इससे पहले मोर्ने मोर्केल पर्थ स्कोर्चर्स की तरफ से एक इंटरनेशनल क्रिकेटर की रिप्लेशमेंट पर भी खेल चुके हैं. 


ब्रिसबेन हीट से का हिस्सा बनकर खुश- मोर्ने मोर्केल


इसके साथ ही बिग बैश लीग 2020 (BBL 2020) में ब्रिसबेन हीट का हिस्सा बनने से मोर्ने मोर्केल काफी खुश हैं. मोर्ने मोर्केल के अनुसार, बीबीएल में एक घरेलू खिलाड़ी के तौर पर खेलना मेरे लिया, थोड़ा नया अनुभव है. लेकिन फिलहाल मैं अपने खेल का जमकर आनंद उठा रहा हूं.


ऑस्ट्रेलिया में रहना और काम करने में मुझे काफी मजा आ रहा है. बता दें कि बीग बैश लीग 2020 की शुरुआत 10 दिसंबर से होने वाली है. जबकि ब्रिसबेन हीट की टीम को 11 दिसंबर को अपना पहला मैच खेलना है.