गौतम गंभीर और वसीम अकरम के शुक्रगुजार हैं कुलदीप यादव, जानें क्या है वजह
कुलदीप यादव मानते हैं कि अगर उन्हें गौतम गंभीर और वसीम अकरम का साथ न मिला होता तो शायद वो टीम इंडिया में कभी जगह नहीं बना पाते
नई दिल्ली: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने केकेआर (KKR) की वेबसाइट पर एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उनके करियर के शुरुआती वर्षों में पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने उन पर खासा प्रभाव डाला. जहाँ एक तरफ गंभीर ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाया वहीं दूसरी तरफ वसीम ने उन्हें मानसिक तौर से मजबूत बनाया जिसकी वजह से उनके खेल में काफी सुधार हुआ.
यह भी पढ़ें- ब्रेट ली का दावा, इन 3 खूबियों की वजह से विराट तोड़ सकते हैं, सचिन का हर रिकॉर्ड
कुलदीप की मानें तो अगर गंभीर नहीं होते तो शायद वे कभी भी भारत के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाते क्योंकि गंभीर ने ही पहली बार कुलदीप को आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने का मौका दिया था. इतना ही नहीं गंभीर ने कुलदीप को ये यकीन दिलाया कि अगर वो 1-2 मैच में खराब प्रदर्शन करते हैं तो भी उन्हें केकेआर की टीम से नहीं निकाला जाएगा. गंभीर का यही भरोसा रंग लाया और कुलदीप कुछ ही समय में केकेआर के अहम गेंदबाज़ बन गए. बस फिर क्या था, कुछ दिनों के बाद ही कुलदीप ने भारत के लिए डेब्यू किया और सबका दिल जीत लिया. इसके बाद कुलदीप ने एक के बाद एक शानदार प्रदर्शन किए और पिछले साल उन्होनें इतिहास भी रचा जब वे वनडे क्रिकेट में 2 हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ बने.
कोलकाता नाइटराइडर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर कुलदीप ने कहा, "गौती भाई का केकेआर के शुरुआती दिनों में मुझ पर काफी ज्यादा प्रभाव था. वह हमेशा मुझसे काफी बात करते थे. सिर्फ नाइइट राइडर्स में ही नहीं बल्कि टीम से जाने के बाद भी वो मुझसे बात करते हैं."
उन्होंने कहा, "उन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया। चैंपियंस लीग-2014 से पहले उन्होंने मुझे भरोसा दिया था कि मैं हर मैच खेलूंगा. जब आपको कप्तान से इस तरह का भरोसा मिल जाता है तो यह काफी बड़ी बात होती है. इससे आपको आत्मविश्वास मिलता है और आप अच्छा प्रदर्शन करते हो." अकरम के बारे में कुलदीप ने कहा, "वसीम अकरम सर मुझे काफी पसंद करते थे. वह मुझसे गेंदबाजी को लेकर ज्यादा बात नहीं करते थे, बल्कि वो मुझे मानसिक तौर पर तैयार करते थे. वह मुझे बताते थे कि जब बल्लेबाज तुम्हें दबाव में डाले तो आपको क्या करना चाहिए."
हाल फिलहाल में कुलदीप की फॉर्म अच्छी नहीं रही है और वो टीम इंडिया में अपनी जगब बनाने में विफल रहे हैं. क्रिकेट विशेषज्ञों ने कुलदीप की फॉर्म को लेकर अपनी चिंता कई बार जाहिर की है और उनका मानना ये है कि कुलदीप के एक्शन में एक छोटी सी कमी है. कुलदीप जिस दिन इस कमी को दूर कर देंगे उस दिन वे फिर से अपनी लय प्राप्त कर लेंगे और बल्लेबाज़ों को परेशान करने लग जाएंगे. हमे लगता है कि कुलदीप अपने एक्शन को सुधारने की भरपूर कोशिश कर रहे होंगे और जल्द ही फॉर्म में वापस लौटेंगे. बस इसके लिए हमें कुलदीप की गेंदबाज़ी देखने का इंतजार करना होगा.