क्रिकेट का हर जानकार ये मानता है कि सचिन तेंदुलकर के ज्यादातर रिकॉर्ड्स को कोई तोड़ सकता है, तो वो हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली.
Trending Photos
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने आदर्श सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने की प्रतिभा, क्षमता और काबिलियत तीनों रखते हैं और अगर विराट अपनी फिटनेस और फॉर्म आने वाले 7-8 साल बरकरार रखते हैं तो वे निश्चित ही मास्टर ब्लास्टर सचिन के रिकोर्ड को तोड़ देंगे.
ली के मुताबिक सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए किसी भी खिलाड़ी के पास 3 हुनर का होना बेहद जरूरी है. ये 3 हुनर हैं- प्रतिभा, फिटेनस और मानसिक मजबूती और इन तीनों के साथ-साथ होना चाहिए आपके पास समय. विराट के पास ये सभी गुण विद्यमान हैं और 31 साल का होने के कारण उनके पास अभी काफी समय है क्योंकि वे आसानी से आने वाले 7-8 साल भारत के लिए क्रिकेट खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- आज ही के दिन इस खिलाड़ी ने डेब्यू टेस्ट में बनाया था दोहरा शतक, जानिए कौन हैं वो
ली ने कहा, "हम यहां शानदार रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं और जिस तरह से उनका पिछले 7-8 साल का क्रिकेट करियर रहा है और जिस तरह से वो (विराट कोहली) आगे बढ रहे हैं, उसे देखते हुए वह निश्चित रूप से इसे हासिल कर सकते हैं." उन्होंने कहा, "लेकिन, आप यह कैसे कह सकते हैं कि कोई सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकता है. वह यहां भगवान हैं, क्या कोई भगवान से भी बेहतर हो सकता है, हम इंतजार करेंगे और देखेंगे."
ली ने बताया, "पहली चीज प्रतिभा है. वह निश्चित रूप से उनके पास वह प्रतिभा है, जो पहले और सबसे महत्वपूर्ण है. इसके बाद फिटेनस आता है. वह काफी फिट हैं और 30 साल की उम्र में वह मानसिक रूप से भी काफी फिट हैं. घर से, पत्नी से और जब उनके बच्चे होंगे तब दूर रहना मानसिक रूप से फिट रहना जरूरी है. अंतिम चीज होगी मानसिक मजबूती और विदेशों में मुश्किल मैचों से बाहर निकलने की क्षमता. मेरा मानना है कि सचिन को पछाड़ने के लिए विराट में ये तीनों चीजें मौजूद हैं."
इस बात में कोई शक नहीं कि जिस तरह से कोहली ने पिछले 5 साल में सचिन के कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया है और नए कीर्तिमान बनाए हैं, अगर उसे देखा जाए तो सचिन का 100 शतकों का रिकॉर्ड विराट आसानी से तोड़ देंगे. पर इस सबके पीछे ली के बताए 3 गुण नहीं होंगे बल्कि होगी विराट की कंस्सिटेंसी. अगर हम विराट की कंस्सिटेंसी की बात करें तो भारतीय कप्तान पिछले 5 साल में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. फिर चाहें टेस्ट हो या वनडे या टी20 विराट की कंस्सिटेंसी लाजबाव है. विराट क्रिकेट की दुनिया के इकलौते बल्लेबाज़ हैं जिनकी तीनों फॉरमैट में औसत 50 से ज्यादा की है. विराट की टेस्ट में औसत 53 से ज्यादा है, वनडे में उनकी एवरेज 60 से थोड़ी कम है और टी20 इंटरनेशनल्स में भी उन्होनें अब तक 50 से ज्यादा की औसत से 2,794 रन बनाए हैं.
लाइव टीवी