BGT: न्यूजीलैंड के खिलाफ हार 0-3 की हार भूलकर टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी है. इस सीरीज के लिए फैंस ने कई सवाल छोड़े, जिसमें से एक सवालिया निशान फ्लॉप चल रहे केएल राहुल पर भी था. राहुल का बल्ला बोलने का नाम नहीं ले रहा है. बांग्लादेश, न्यूजीलैंड सीरीज ही नहीं इंडिया ए के खिलाफ ओपनिंग करते हुए भी राहुल फुस्स हो गए. लेकिन गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल की ढाल बने और उनकी अनोखी खूबी गिना दी है. उन्होंने राहुल को लेकर एकदम सटीक जवाब दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग


ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच मुकाबले में जब केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे तो उनकी पोजीशन को लेकर चर्चे तेज हो गए. कप्तान रोहित शर्मा का पर्थ टेस्ट में खेलना अभी कंफर्म नहीं हुआ है, ऐसे में टीम एक अच्छे ओपनर की तलाश में थी. गौतम गंभीर ने उसी को टारगेट करते हुए राहुल की खूबी गिनाई. उन्होंने उन्हें कई पोजीशन पर बैटिंग करने की क्षमता रखने वाला बल्लेबाज बता दिया है. 


क्या बोले गौतम गंभीर?


गौतम गंभीर ने केएल राहुल को लेकर कहा, 'कई बार आप अनुभवी खिलाड़ियों के साथ भी खेलते हैं और यही खिलाड़ी की खूबी है कि वह (राहुल) शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर सकता है. वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकता है और वह नंबर 6 पर भी बैटिंग कर सकता है. इसलिए आपको इस तरह के काम करने के लिए काफी प्रतिभा की आवश्यकता होती है. उन्होंने वनडे में भी विकेटकीपिंग की है. तो सोचिए कि कितने देशों में केएल जैसे खिलाड़ी हैं जो वास्तव में बल्लेबाजी की शुरुआत कर सकते हैं और नंबर 6 पर भी बल्लेबाजी कर सकते हैं? इसलिए मुझे लगता है कि अगर जरूरत पड़ी तो वह हमारे लिए यह काम कर सकते हैं, खासकर अगर रोहित पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं.'


रोहित की मौजूदगी पर क्या बोले गंभीर? 


रोहित शर्मा की पर्थ टेस्ट में मौजूदगी को लेकर गंभीर ने कहा, 'देखिए, फिलहाल अभी कंफर्म नहीं हुआ है, लेकिन हम आपको जानकारी दे देंगे. स्थिति कैसी होगी यह तय है. हमें उम्मीद है कि वह उपलब्ध होंगे, लेकिन आपको सीरीज शुरू होने से पहले ही सब कुछ पता चल जाएगा.'