Rohit Sharma Statement : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर काफी कुछ बताया है. उन्होंने गंभीर के ड्रेसिंग रूम में व्यवहार को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 अप्रैल (कल) से शुरू होगी. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार एक्शन में नजर आएंगे. इस सीरीज से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अब टी20 वर्ल्ड कप जीत की खुशी से आगे बढ़ने का समय आ गया है और अब वह नये हेड कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में चुनौतियों से भरी सीरीज में सफलता जारी रखने की उम्मीद लगाये हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'वर्ल्ड कप जीतना एक शानदार एहसास'


रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे से इतर कहा, 'मैंने क्रिकेट से दूर अच्छा समय बिताया. वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर वापस आना एक शानदार अहसास था, जिसमें दिल्ली और मुंबई में अनुभव अद्भुत रहा. लेकिन अब हमें आगे बढ़ना होगा क्योंकि क्रिकेट आगे बढ़ता है.' रोहित ने वर्ल्ड कप जीत के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था. उन्होंने कहा, 'हमने बीते समय में जो कुछ भी प्रदर्शन किया है, वो उस विशेष समय के लिए अच्छा था. लेकिन समय आगे बढ़ता रहता है और हमें भी आगे बढ़ते रहना चाहिए.' 


50 ओवर वर्ल्ड कप का किया जिक्र


भारतीय कप्तान ने कहा कि पिछले साल घरेलू मैदान पर 50 ओवर के वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भी टीम ने यही तरीका अपनाया था. रोहित ने कहा, '2023 वर्ल्ड कप के बाद भी यही हुआ था. हमें तब बहुत निराशा हुई थी, लेकिन हमें आगे बढ़ना था और वर्ल्ड कप का इंतजार करना था. अब जब टी20 वर्ल्ड कप खत्म हो गया है तो हमें एक टीम के रूप में यह सोचना होगा कि हमारे आगे क्या है. एक बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है.' 


'गंभीर को लंबे समय से जानता हूं' 


भारतीय कप्तान ने माना कि गंभीर का कोचिंग का तरीका उनके पूर्ववर्तियों से अलग होगा. उन्होंने कहा, 'गौतम गंभीर ने बहुत क्रिकेट खेला है और वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं. निश्चित रूप से पिछले सहयोगी स्टाफ से यह अलग होगा. राहुल द्रविड़ के कोच बनने से पहले रवि शास्त्री थे. हर व्यक्ति अलग तरह से काम करता है.' रोहित ने कहा, 'मैं गंभीर को बहुत लंबे समय से जानता हूं और हमने साथ में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है. वह बहुत साफ हैं और वह जानते हैं कि वह टीम से क्या चाहते हैं. हमने टीम की कमियों के बारे में, अच्छी चीजों के बारे में और टीम को क्या जरूरत है, इस बारे में बात की है. टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाये, इस पर भी बातचीत हुई है.'


ड्रेसिंग रूम में कैसा रहता है बर्ताव?


गंभीर को काफी सीरियस व्यक्ति माना जाता है, लेकिन रोहित ने नये कोच के बारे में कहा, 'गौती भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार चीजें करते हैं. बहुत सारे चुटकुले सुनाते हैं. मुझे नहीं लगता कि हमें उनके निजी व्यक्तित्व के बारे में बात करनी चाहिए जैसे कि वह हंसते हैं या नहीं. हर किसी का अपना तरीका होता है.'