Year Wise Most Expensive Players in IPL: आईपीएल ऑक्शन हमेशा खुद किसी टूर्नामेंट जितनी ही रोमांचक होती है. फैंस के लिए अपनी पसंदीदा टीम को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाते देखना एक अलग ही अनुभव है. आईपीएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि यह एक क्रिकेट का फेस्टिवल है.
Trending Photos
Year Wise Most Expensive Players in IPL: आईपीएल ऑक्शन हमेशा खुद किसी टूर्नामेंट जितनी ही रोमांचक होती है. फैंस के लिए अपनी पसंदीदा टीम को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाते देखना एक अलग ही अनुभव है. आईपीएल सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं है, बल्कि यह एक क्रिकेट का फेस्टिवल है. एक फ्रेंचाइजी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट होने के कारण ऑक्शन की भूमिका काफी अहम हो जाती है. खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन कराते हैं और ऑक्शन में उनके ऊपर बोली लगती है.
मिचेल स्टार्क ने तोड़ा था रिकॉर्ड
सालों से आईपीएल ऑक्शन ने क्रिकेट के खेल को कई अनजान चेहरों को दिया है जो बड़े नाम और करोड़पति बन गए हैं. आईपीएल ऑक्शन में साल दर साल कई रिकॉर्ड टूटे हैं. पिछली बार कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए थे. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. इस बार ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होगी. इस ऑक्शन में कुल 574 खिलाड़ी शामिल होने वाले हैं जिनमें से 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: शोएब अख्तर की खूंखार बॉलिंग...चोटिल होकर भी सचिन तेंदुलकर कर रहे थे सामना, सौरव गांगुली ने सुनाई ऐतिहासिक कहानी
टीमों के पास बड़ा बजट
इस बार ऑक्शन में कुल 641 करोड़ रुपये दांव पर होंगे. प्रत्येक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं और कुल मिलाकर अधिकतम 204 स्लॉट भरे जा सकते हैं, क्योंकि 46 खिलाड़ी पहले ही रिटेन हो चुके हैं. प्रत्येक टीम में अधिकतम आठ विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ रुपये हैं. ऐसे में ऑक्शन में इस बार भी कुछ रिकॉर्ड टूट सकते हैं. हम आपको यहां हर साल सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं...
ये भी पढ़ें: 'विराट कोहली बहुत...', सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया पर किया अटैक, टेस्ट सीरीज से पहले दे दी वॉर्निंग
हर बार आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी