Harbhajan Singh Statement: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने भारत को एक या दो नहीं, बल्कि तीन ICC ट्रॉफी दिलाई हैं. किसी अन्य भारतीय की कप्तानी में टीम इंडिया दो ICC ट्रॉफी भी जीतने में अब तक सफल नहीं रही है. इसके बावजूद अगर कोई भी कप्तानी के मामले में धोनी से ऊपर किसी का नाम लेगा तो यह फैंस के लिए चौंकाने वाली बात ही है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह की नजर में रोहित शर्मा बेहतर कप्तान हैं. हालांकि, इसका उन्होंने कारण भी बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हरभजन ने लिया ये नाम


दरअसल, हरभजन सिंह से एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि धोनी और रोहित में किसे चुनेंगे तो उन्होंने रोहित की कप्तानी शैली को प्राथमिकता दी. हरभजन ने कहा, 'मैंने धोनी से ऊपर रोहित को चुना, क्योंकि रोहित लोगों के कप्तान हैं. वह खिलाड़ियों के पास जाते हैं और उनसे पूछते हैं कि वे क्या चाहते हैं. उनके साथी खिलाड़ी उनसे बहुत अच्छी तरह जुड़ते हैं.' भज्जी ने आगे कहा, 'वह किसी से बात नहीं करते थे. वह अपनी चुप्पी के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करना चाहते थे. यह दूसरों के साथ संवाद करने का उनका तरीका था.'


'जो धोनी ने किया, वही रोहित ने किया'


बताते चलें कि धोनी को क्रिकेट की दुनिया के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक माना जाता है. वहीं, रोहित को अक्सर खिलाड़ियों के कप्तान के रूप में देखा जाता है, क्योंकि वह खिलाड़ियों को स्वतंत्रता और समर्थन देते हैं. खासकर गेंदबाजों को. हरभजन ने कहा, 'बेहतर कप्तान वह होता है, जो आपको जीत के लिए लड़ने के लिए मजबूर करता है. मेरे लिए कप्तान के रूप में धोनी ने जो किया है, रोहित ने भी वही किया है. वह किसी से कम नहीं है.'


दोनों की कप्तानी में खेल चुके हैं हरभजन'


बता दें कि हरभजन सिंह रोहित शर्मा और एमएस धोनी दोनों की ही कप्तानी में खेल चुके हैं. उन्होंने आईपीएल में रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस के लिए खेला. वहीं, इसी लीग में भज्जी एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले. बता दें कि रोहित और धोनी दोनों ही आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं. रोहित ने मुंबई को तो धोनी ने चेन्नई को 5 बार आईपीएल का खिताब दिलाया है.