ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद संन्यास लेगा भारत का महान क्रिकेटर? विराट कोहली ने दिए संकेत, क्रिकेट जगत में मच गई सनसनी
Advertisement
trendingNow12563499

ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद संन्यास लेगा भारत का महान क्रिकेटर? विराट कोहली ने दिए संकेत, क्रिकेट जगत में मच गई सनसनी

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है. बारिश से प्रभावित यह मैच धीरे-धीरे ड्रॉ की ओर बढ़ता जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 275 रनों का टारगेट दिया है.

ब्रिस्बेन टेस्ट के बाद संन्यास लेगा भारत का महान क्रिकेटर? विराट कोहली ने दिए संकेत, क्रिकेट जगत में मच गई सनसनी

India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन में ड्रॉ हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 275 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया ने अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 8 रन बना लिए थे. उसके बाद बारिश आ गई और मुकाबला ड्रॉ घोषित कर दिया गया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके बाद भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 260 रनों पर सिमट गई थी. कंगारूओं को 185 रन की लीड मिली. इसके बाद उसने अपनी दूसरी पारी को 89/7 के स्कोर पर घोषित कर दिया. सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है और मेलबर्न में चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को शुरू होगा.

अश्विन ले सकते हैं संन्यास

ब्रिस्बेन टेस्ट के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है कि भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. विराट कोहली ने काफी देर तक अश्विन से बात की. दोनो की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. फैंस को ऐसा लग रहा है कि अश्विन सीरीज के बीच में ही संन्यास का ऐलान करने वाले हैं. कोहली से गले लगकर वह काफी भावुक नजर आए और इसे लाइव मैच के दौरान दिखाया भी गया.

ये भी पढ़ें: विराट कोहली-गौतम गंभीर ने मनाया जश्न तो नाथन लियोन को लगी मिर्ची, कह दी शर्मनाक बात

ऑस्ट्रेलिया में नहीं मिल रहा मौका

अश्विन को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला है. वह एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट में खेले थे और उन्हें दो पारियों में सिर्फ एक सफलता मिली थी. वह पर्थ और ब्रिस्बेन में खेले गए मैच में नहीं खेल सके. अश्विन की जगह ब्रिस्बेन में रवींद्र जडेजा को मौका मिला. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बाकी बचे मेलबर्न और सिडनी टेस्ट में भी उनका खेलना कठिन है. उसके बाद टीम इंडिया सीधे इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच खेलेगी. इन सब पहलुओं को देखते हुए यह 38 साल का खिलाड़ी संन्यास के बारे में सोच रहा है.

 

 

 

अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड

अश्विन भारत के लिए 2011 से अब तक 106 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कई मुकाबलों में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने टेस्ट मैचों में 537 विकेट लिए हैं. इस दौरान 37 बार एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट का रिकॉर्ड उनके नाम है. वह टेस्ट मैचों में ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर हैं. अश्विन के नाम टेस्ट में 3503 रन भी हैं. उन्होंने 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं.

ये भी पढ़ें: '17 साल तक खेला, अब समय आ गया है कि...', रोहित शर्मा पर ये क्या बोल गए दिनेश कार्तिक, फैंस हुए हैरान

वनडे-टी20 में भी सुपरहिट

वनडे क्रिकेट की बात करें तो अश्विन ने 116 मैचों में 707 रन बनाए हैं. वहीं, उन्होंने 156 विकेट अपने नाम किए हैं. भारत के लिए अश्विन को 65 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने 72 विकेट झटके हैं. अश्विन 2011 में वनडे वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी शामिल थे.

Trending news