IND vs AUS, Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देने के बाद भारत की निगाहें दूसरे मुकाबले पर हैं, लेकिन इससे पहले टीम के एक प्लेयर को बाहर करने की मांग तेज हो गई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इससे पहले ही भारत के एक पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने एक खिलाड़ी को बाहर करने मांग की है और साथ ही यह भी कहा है कि भारत यह सीरीज 4-0 से अपने नाम करने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खिलाड़ी को करो टीम से बाहर 


भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल को टीम से बाहर करने की मांग की है. हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि केएल राहुल को टीम से बाहर कर देना चाहिए. बता दें कि राहुल पहले टेस्ट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उन्होंने पहली पारी में 71 गेंदों का सामना किया और मात्र 20 रन ही बना सके जिसके बाद से ही उन्हें टीम से बाहर करने की मांग उठ रही है. 



शुभमन गिल को मिले टीम में जगह 


हरभजन ने साथ ही यह भी कहा है की राहुल की जगह टीम में शुभमन गिल को मौका देना चाहिए. जहां एक तरफ सीरीज में उपकप्तान बनाए गए राहुल फ्लॉप चल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ गिल को जब भी टीम में मौका मिलता है वह चौका लगा देते हैं. गिल ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. 


बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत जीतेगा 


सीरीज पर भी बात करते हुए हरभजन ने कहा है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भारत अपने नाम करने वाला है. नागपुर टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. इस टेस्ट में भारत के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों का ही प्रदर्शन सराहनीय रहा. भारत ने इस सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई हुई है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे