नई दिल्ली: जहां एक तरफ भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर से आतंक मचा हुआ है, वहीं दूसरी तरफ खेल जगत लगातार अपने स्तर पर लोगों की मदद करने में लगा हुआ है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार पंड्या बंधु हार्दिक और क्रुणाल (Hardik and Krunal) ने भी कोरोना से परेशान लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.    


क्रुणाल और हार्दिक ने की मदद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक (Hardik Pandya) और क्रुणाल (Krunal Pandya) फिर से कोविड- 19 (Covid- 19) महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद कर रहे हैं और संबंधित केंद्रों को ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भेज रहे हैं. भारत की तरफ से वनडे और टी20 खेल चुके बड़े भाई क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर के जरिए यह जानकारी साझा की.


क्रुणाल ने किया ट्वीट


क्रुणाल (Krunal Pandya) ने एक फोटो के साथ ट्वीट किया, 'ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की नई खेप को हर किसी के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के साथ कोविड केंद्रों में भेजा जा रहा है.' हार्दिक ने भी सोशल मीडिया पर कहा कि मिलकर इस महामारी के खिलाफ जंग को जीता जा सकता है.


 



हार्दिक ने भी कही ये बात


हार्दिक (Hardik Pandya) ने कहा, 'हम एक कठिन लड़ाई लड़ रहे हैं और मिलकर हम इसे जीत सकते हैं.' इस महीने के शुरू में हार्दिक ने घोषणा की थी कि उनके भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी से लड़ने के लिए 200 आक्सीजन सांद्रक दान करेंगे.'