IPL Auction 2025 Day 2 Live: आज फिर होगा ऑक्शन का रोमांच, ये स्टार हो सकते हैं मालामाल
Advertisement
trendingNow12530226

IPL Auction 2025 Day 2 Live: आज फिर होगा ऑक्शन का रोमांच, ये स्टार हो सकते हैं मालामाल

IPL Mega Auction 2025 Day 2 Live Updates: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. रविवार (24 नवंबर) को मेगा ऑक्शन की शुरुआत हुई और 72 खिलाड़ी बिकने में कामयाब हुए.  इस दौरान 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए. अब दूसरे दिन क्या-क्या होता है, उसे हम डिटेल से आपको यहां बताने वाले हैं.

IPL Auction 2025 Day 2 Live: आज फिर होगा ऑक्शन का रोमांच, ये स्टार हो सकते हैं मालामाल
LIVE Blog

IPL Mega Auction 2025 Day 2 Live Updates: आईपीएल मेगा ऑक्शन का आज दूसरा दिन है. रविवार (24 नवंबर) को मेगा ऑक्शन की शुरुआत हुई और 72 खिलाड़ी बिकने में कामयाब हुए.  इस दौरान 467.95 करोड़ रुपये खर्च हुए. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी का नया रिकॉर्ड बनाया, इससे कुछ मिनट बाद ही ऋषभ पंत ने इसे तोड़ दिया. अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा तो पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ देकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने सबको हैरान कर दिया. वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने पुराने खिलाड़ियों को टीम में लाने पर जोर लगाया. रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र और विजय शंकर फिर से सीएसके में लौट आए. राहुल त्रिपाठी और खलील अहमद को भी सीएसके ने खरीदा.

अब आईपीएल ऑक्शन के दूसरे दिन कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी. अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ, वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या जैसे खिलाड़ियों के नाम सामने आएंगे. अब देखना है कि कौन सी टीम किसे खरीदती है. आज 10 टीमों के पास खर्च करने के लिए कुल 173 करोड़ रुपये पर्स में हैं. इस दौरान अधिकतम 132 खिलाड़ी बिक सकते हैं. 

किस टीम को खरीदने हैं कितने खिलाड़ी? 
CSK- 12/25, शेष पर्स: 15.60 करोड़ रुपये
DC- 12/25, शेष पर्स: 13.80 करोड़ रुपये 
GT- 14/25, शेष पर्स: 17.50 करोड़ रुपये
KKR- 12/25, शेष पर्स: 10.05 करोड़ रुपये
LSG- 12/25, शेष पर्स: 14.85 करोड़
MI- 9/25, शेष पर्स: 26.10 करोड़ रुपये
PBKS- 12/25, शेष पर्स: 22.50 करोड़ रुपये
RR- 11/25, शेष पर्स: 17.35 करोड़ रुपये
RCB- 9/25, शेष पर्स: 30.65 करोड़ रुपये
SRH- 13/25, शेष पर्स: 5.15 करोड़ रुपये.

25 November 2024
14:35 PM

IPL Auction 2025 Day 2 Live: पहले दिन बिकने वाले 12 मार्की प्लेयर

अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये

कगिसो रबाडा- गुजरात टाइटंस- 10.75 करोड़ रुपये
श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स- 26.75 करोड़ रुपये
जोस बटलर- गुजरात टाइटंस- 15.75 करोड़ रुपये
मिचेल स्टार्क- दिल्ली कैपिटल्स- 11.75 करोड़ रुपये
ऋषभ पंत- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 27 करोड़ रुपये

केएल राहुल- दिल्ली कैपिटल्स- 14 करोड़ रुपये
लियाम लिविंगस्टोन- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ रुपये
मोहम्मद सिराज- गुजरात टाइटंस- 12.25 करोड़ रुपये
युजवेंद्र चहल- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये
डेविड मिलर- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 7.50 करोड़ रुपये
मोहम्मद शमी- सनराइजर्स हैदराबाद- 10 करोड़ रुपये

14:20 PM

IPL Auction 2025 Day 2 Live:  दूसरे दिन ऑक्शन में क्या उम्मीद करें?

आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दूसरे और अंतिम दिन कुल 494 खिलाड़ियों की नीलामी होगी. पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें फ्रैंचाइजी ने 72 खिलाड़ियों के लिए 467.95 करोड़ रुपये खर्च किए. आरसीबी दूसरे दिन पैसे के मामले में सबसे ताकतवर टीम के रूप में उतरेगी. उसके पास 30.65 करोड़ रुपये हैं.

13:52 PM

IPL Auction 2025 Day 2 Live: अश्विन की घर वापसी ने कोच ने क्या कहा?

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने रविचंद्रन अश्विन की 'घर वापसी' पर कहा, ''अश्विन के लिए यह घर वापसी जैसा था, लेकिन वह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. यह इतना महत्वपूर्ण नहीं है कि कोई खिलाड़ी कितना फिट बैठता है और अश्विन का चेन्नई के साथ भावनात्मक लगाव है, इसलिए यह एक अच्छा फिट है. उनके पास अभी भी बहुत क्षमता है. उनके आंकड़े शानदार हैं.''

13:21 PM

IPL Auction 2025 Day 2 Live: पहले दिन खर्च हुए कितने पैसे?

पहले दिन 72 खिलाड़ी मालामाल हुए, जिसमें टीमों ने कुल 467.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. सबसे महंगे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत साबित हुए. पंत पर लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये खर्च कर डाले और उनके नाम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. पंत के अलावा श्रेयस अय्यर पर भी पंजाब की टीम ने मोटी रकम खर्च कर डाली.

12:49 PM

IPL Mega Auction 2025 Day 2 Live: 3 प्लेयर्स को मिले 20 करोड़ से ज्यादा रुपये

पहले दिन सबसे रोमांचक बोली 3 प्लेयर्स पर लगी. सबसे पहले श्रेयस अय्यर के नाम ने हैरान किया. अय्यर पर पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए. उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज ही हो पाया था कि पंत की रिकॉर्डतोड़ बोली ने खलबली मचा डाली. इन दोनों के अलावा तीसरे सबसे महंगे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर नजर आए. वेंकटेश को टीम में वापस लाने के लिए केकेआर की टीम ने उनपर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए. इन तीनों प्लेयर्स के लिए टीमों के बीच ऑक्शन में होड़ देखने को मिली.

12:39 PM

IPL Mega Auction 2025 Day 2 Live Updates: आज ऑक्शन का दूसरा दिन

नमस्कार! आईपीएल ऑक्शन लाइव कवरेज में आपका स्वागत है. आज नीलामी का दूसरा दिन है. पहले दिन 72 खिलाड़ियों पर बोली लगी और आज 100 से ज्यादा खिलाड़ी बिक सकते हैं. ऐसे में पहले दिन की तरह आज भी ऑक्शन का रोमांच अपने चरम पर होगा. ताजा अपडेट्स के लिए आप हमारे साथ बने रहें.

Trending news