ICC Rankings: 69 पायदान की लंबी छलांग और... तिलक वर्मा पर ICC मेहरबान, हार्दिक बने नंबर-1 T20I ऑलराउंडर
ICC ने खिलाड़ियों की लेटेस्ट रैंकिंग्स जारी कर दी है. इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धूम मचा दी. स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को नया नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर चुना गया. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बैक टू बैक दो शतक ठोकने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है.
ICC T20 Rankings: ICC ने क्रिकेटर्स की लेटेस्ट रैंकिंग्स जारी की, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने धूम मचा दी. स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या को नया नंबर-1 टी20 ऑलराउंडर चुना गया. वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में बैक टू बैक दो शतक ठोकने वाले युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बल्लेबाजों की रैंकिंग में 69 स्थानों की लंबी छलांग लगाई है. इतना ही नहीं गेंद से कमाल दिखाने वाले स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और बल्लेबाज संजू सैमसन को भी फायदा हुआ है.
हार्दिक पांड्या फिर बने नंबर-1 T20 ऑलराउंडर
भारत के अनुभवी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने फिर से दुनिया के टॉप टी20I ऑलराउंडर के रूप में अपनी जगह पक्की कर ली है. पांड्या ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसके दम पर वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन और नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को पीछे छोड़ दिया.
टॉप-3 में तिलक वर्मा
22 साल के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने ICC पुरुष T20I रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप 10 में बड़ी छलांग लगाई है. वह 69 खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इसका मतलब है कि वह अब भारत के टॉप रेटिंग वाले बल्लेबाज हैं, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव एक स्थान गिरकर चौथे स्थान पर आ गए हैं. तिलक वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी दो मैचों शतक बनाकर बड़ा करिश्मा किया था.
सैमसन-चक्रवर्ती को भी फायदा
साउथ अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ओपनर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी ICC रैंकिंग में फायदा हुआ है. वरुण चक्रवर्ती टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 36 पायदान ऊपर चढ़कर 28वें नंबर पर पहुंच गए हैं. वहीं, संजू सैमसन इस फॉर्मेट के बल्लेबाजों की रैंकिंग में 17 स्थान ऊपर पहुंचकर 22वें नंबर पर आ गए हैं.