Rohit Sharma Team India: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय टीम इंडिया के तीनों फॉर्मेट में कप्तान हैं. उन्हें विराट कोहली की जगह टीम की कमान दी गई थी, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा को जल्द ही टी20 क्रिकेट की कप्तानी से हटाया जा सकता है. सेलेक्टर्स ने नए कप्तान के लिए एक खिलाड़ी को भी चुन लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 की कप्तानी से हटाए जाएंगे रोहित


हाल ही में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कहा था की रोहित शर्मा को टी20 टीम की कप्तानी से आराम दिया जा सकता है. सेलेक्टर्स ने उनकी ये बात सुन ली है. टीम इंडिया के सेलेक्टर्स रोहित के वर्कलोड को कम करने के लिए ये बड़ा फैसला ले सकते हैं. रोहित शर्मा फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर हैं, लेकिन कोरोना की वजह से वे दौरे के पहले मैच में खेल पाएंगे या नहीं इसका फैसला अभी नहीं हुआ है. 


ये खिलाड़ी बन सकता है नया कप्तान 


टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 क्रिकेट का कप्तान बनाने का मन बना लिया है. हार्दिक पांड्या इस समय आयरलैंड (Ireland) दौरे पर टीम की कमान संभाल रहे हैं. चयन समिति के एक सदस्य ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, 'हम रोहित शर्मा को रिप्लेस करने की जल्द में नहीं है. लेकिन साथ ही उनके काम के बोझ को मैनेज करना भी जरूरी है.इसलिए हार्दिक हमारी योजनाओं में हैं क्योंकि भविष्य में कई छोटे दौरे होंगे और वह इस समय टेस्ट योजनाओं में नहीं हैं.'


सहवाग ने दिया था ये बड़ा बयान


सहवाग ने भारत-इंग्लैंड सीरीज के आधिकारिक प्रसारक सोनी स्पोटर्स द्वारा कराए गए इंटरव्यू में कहा था,'टी20 में नए कप्तान के होने से रोहित ब्रेक लेकर टेस्ट और वनडे के लिए तरोताजा हो सकेगा. इससे वह कार्यभार प्रबंधन और मानसिक थकान से बेहतर ढंग से निपट सकेगा. खासकर उसकी उम्र को देखते हुए.’