India vs Bangladesh 1st T20I: टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 49 गेंदें बाकी रहते 7 विकेट से मात दे दी. भारत ने इसी के साथ ही तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली. भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला बुधवार 9 अक्टूबर को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो वह सीरीज पर भी कब्जा कर लेगा. ऐसे में 12 अक्टूबर को हैदराबाद में होने वाला तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच सिर्फ औपचारिकता बनकर ही रह जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्शदीप नहीं, बल्कि ये खिलाड़ी था 'मैन ऑफ द मैच' का असली दावेदार


बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके थे. अर्शदीप सिंह को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया, लेकिन आपको जानकर ये हैरानी होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में अर्शदीप सिंह ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया का एक अन्य खिलाड़ी ही 'मैन ऑफ द मैच' का असली हकदार था. अर्शदीप सिंह के जलवे के सामने उस खिलाड़ी के प्रदर्शन की चमक फींकी पड़ गई.


सरेआम हो गई नाइंसाफी


टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या हैं. टीम इंडिया के इस खिलाड़ी के साथ सरेआम नाइंसाफी हो गई. भारत को जीत दिलाने वाले इस स्टार खिलाड़ी को 'मैन ऑफ द मैच' नहीं चुना गया. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में पूरी दुनिया को दिखाया कि आखिर क्यों वह भारत के बेस्ट क्रिकेटर्स में शुमार हैं. हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों पर 39 रन बनाए.


गर्दा उड़ाया


हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में 243.75 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 5 चौके और 2 छक्के उड़ाए. बल्लेबाजी ही नहीं बल्कि हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में भी गर्दा उड़ाया है. बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में हार्दिक पांड्या ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया. हार्दिक पांड्या ने इस दौरान शोरफुल इस्लाम (0) को क्लीन बोल्ड किया था. इस लो स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 127 रन पर ढेर हो गई थी. हार्दिक पांड्या लगातार 140 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने का टैलेंट रखते हैं. साथ ही हार्दिक पांड्या बहुत विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश करते हैं और गेंदबाजी के दौरान अहम मौकों पर विकेट भी निकालकर देते हैं. फील्डिंग में भी हार्दिक पांड्या तेज तर्रार रन आउट करने और मुश्किल कैच पकड़ने में माहिर हैं.


टीम इंडिया का 'नायाब हीरा'


बांग्लादेश के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने हार्दिक पांड्या (नाबाद 39) की बदौलत 8.1 ओवर शेष रहते तीन विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या 'नायाब हीरा' साबित हुए हैं. इस भारतीय खिलाड़ी ने अरबों भारतीय फैंस का दिल भी जीत लिया है. हार्दिक पांड्या बहुत खतरनाक ऑलराउंडर हैं. हार्दिक पांड्या अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में ही अव्वल हैं. हार्दिक अपने बल्ले के साथ ज्यादा भूमिका निभाते हैं, क्योंकि जब-जब इंडिया को तेज रनों की दरकार होती है, तो उस दौरान उनका 'सुपरमैन' अवतार देखने को मिलता है. हार्दिक विरोधी गेंदबाजों के खिलाफ मैदान के हर कोने में रन बनाने की क्षमता रखते हैं. हार्दिक पांड्या हर मुश्किल हालात में भारत के लिए विकेट निकालने में भी माहिर हैं. हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 103 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1562 रन बनाने के अलावा 87 विकेट भी झटके हैं.