Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड बढ़ने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. तो वहीं सुबह और शाम को अलाव जलाकर गर्म कपड़े पहने हुए घरों में दुबके हुए हैं. आपको बताते हैं राजस्थान में आज को मौसम कैसा रहेगा.
राजस्थान में आने वाले दिनों में और ज्यादा कड़ाके की सर्दी पड़ने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान के कुछ इलाकों में 31 दिसंबर से 1 जनवरी-3 जनवरी तक हल्की बारिश का दौर रहने वाला है. इसके अलावा ज्यादातर इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है.
सीकर जिले के फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी बहुत पड़ रही है. फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आसमान में काली घटाएं छाई रहीं. सर्दी के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोग घरों में ही रहने को मजबूर हो रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में सर्दी में और भी इजाफा हो सकता है.
बीते 24 घंटों की बात करें तो राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक लुढ़क गया. अजमेर, कोटा, जयपुर, चूरू, फतेहपुर और भीलवाड़ा जैसे इलाकों में रात का तापमान तेजी से गिरा. ऐसे में सबसे ज्यादा ठंडा शहर कोटा रहा.