20 World Cup 2024 India squad: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले दो दिन के अंदर होगा. अजीत अगरकर की अगुवाई में बीसीसीआई की चयन समिति टीम को लेकर लगातार मंथन कर रही है. प्रशंसकों को लग रहा है कि आईपीएल के प्रदर्शन को टीम चयन में प्राथमिकता दी जाएगी, लेकिन ऐसा होना मुश्किल है. चयनकर्ता उन खिलाड़ियों को आजमाने के इच्छुक नहीं हैं जिनके पास कोई इंटरनेशनल क्रिकेट का ज्यादा अनुभव नहीं है. टीम काफी हद तक तैयार है. चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट के बीच बैठक के बाद जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मयंक यादव ने किया प्रभावित


ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, आईपीएल 2024 में प्रदर्शन करके एकमात्र खिलाड़ी जिन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है वह लखनऊ सुपर जाएंट्स के मयंक यादव हैं. मयंक के पास अत्यधिक गति और सटीकता है, लेकिन फिटनेस की समस्या है. ऐसे में चयनकर्ताओं को नहीं लग रहा है कि उन्हें टीम में रखा जाए. मयंक फिटनेस के मामले में पिछड़ गए हैं और उनका चुना जाना मुश्किल है.


ये भी पढ़ें: T20 World Cup Squad: किसको चुनें...किसे छोड़ें...संजू सैमसन से लेकर शिवम दुबे तक,अगरकर के सामने 4 चुनौती


हार्दिक की जगह पक्की नहीं


जहां तक हार्दिक पांड्या का सवाल है तो उनमें अलग क्षमता है. वह तेज गेंदबाजी के साथ-साथ पावर हिटिंग का काम भी कर सकते हैं.  हालांकि, चोट के बाद वापसी करने वाले हार्दिक आउट ऑफ फॉर्म हैं. उनकी बैटिंग को लेकर चयनकर्ता परेशान नहीं है, लेकिन वह गेंदबाजी के लिए पूरी तरह अभी भी फिट नहीं हैं. हार्दिक आईपीएल में लगातार गेंदबाजी भी नहीं कर रहे. वह किसी-किसी मैच में एक या दो ओवर फेंक लेते हैं. ऐसे में यह कहना कि हार्दिक की जगह पक्की हो गई, अभी जल्दबाजी होगी. अगर वह बॉलिंग में टीम के काम नहीं आते हैं तो चयनकर्ता उनकी जगह किसी पावर हिटर को देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Video Watch: दो बच्चे आए और टीम का ऐलान करके निकल गए...सोशल मीडिया पर वायरल हो गया यह यूनिक स्टाइल


राहुल और पंत पर भारी सैमसन


सोशल मीडिया की धारणा के विपरीत, न तो केएल राहुल और न ही ऋषभ पंत विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद हैं. चयनकर्ता इस रोल के लिए संजू सैमसन को सबसे आगे रख रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. वह स्पिनरों को जबरदस्त तरीके से हिट कर सकते हैं. भारत के टॉप-3 खिलाड़ी इस मामले में थोड़े कमजोर हैं.  


बैकअप विकेटकीपर हो सकते हैं पंत या राहुल


केएल राहुल फॉर्म में हैं लेकिन वह शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं जो पहले से ही सुरक्षित है. टॉप-4 में रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव लगभग फाइनल हो चुके हैं. राहुल या पंत को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना जा सकता है.