T20 World Cup 2024: टीम इंडिया के उपकप्तान और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले खुद को 'रिचार्ज' कर रहे हैं. IPL 2024 के मुश्किल सीजन के बाद हार्दिक पांड्या शारीरिक और मानसिक रूप से खुद को रिफ्रेश करते नजर आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टी20 वर्ल्ड कप से पहले खुद को 'रिचार्ज' कर रहे पांड्या


दरअसल, हार्दिक पांड्या स्विमिंग पूल में जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दिए. हार्दिक पांड्या ने अपने इस बेहद कीमती पल को इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. हार्दिक पांड्या ने अपनी पोस्ट शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'रिचार्जिंग.' हार्दिक पांड्या के इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं. हार्दिक पांड्या अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुट चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. 



भारतीय टीम को बैलेंस देते हैं हार्दिक पांड्या 


हार्दिक पांड्या अपनी तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी से भारतीय टीम को तगड़ा बैलेंस देते हैं. हार्दिक पांड्या नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने के अलावा 135-140 किमी. प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज गेंदबाजी करते हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हार्दिक पांड्या का रोल और भी बड़ा हो जाएगा. भले ही हार्दिक पांड्या का IPL 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा हो, लेकिन टीम इंडिया के लिए नीली जर्सी में वह क्या कर सकते हैं, वह हर कोई जानता है. भारतीय टीम 5 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.   


मुंबई को रास नहीं आई पांड्या की कप्तानी


गौरतलब है कि IPL 2024 सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा को हटाकर उनकी जगह हार्दिक पांड्या को नया कप्तान बना दिया. IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम 14 मैचों में सिर्फ 4 जीत और 10 मैचों में हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही. IPL 2024 में मुंबई इंडियंस सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई. IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही. नए कप्तान हार्दिक पांड्या की कप्तानी मुंबई इंडियंस को रास नहीं आई. हार्दिक पांड्या ने IPL 2024 के 14 मैचों में 216 रन बनाए और 11 विकेट हासिल किए.