नई दिल्‍ली : अपनी विस्‍फोटक पारियों से विरोधी गेंदबाजों के परखच्‍चे उड़ाने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फि‍र से अपना वही रंग दिखाया. उन्‍होंने इस मैच में सिर्फ 66 गेंदों में 83 रनों की जबर्दस्‍त पारी खेली. इसके अलावा उन्‍होंने इस मैच में जो कारनामा किया, उसने उनके प्रशंसकों के साथ-साथ दूसरे क्रिकेट प्रेमियों को भी खुश कर दिया. उन्‍होंने एक बार फि‍र से लगातार तीन बॉल पर तीन छक्‍के लगाए. लेकिन उन्‍होंने ऐसा पहली बार नहीं किया है. वह ऐसा कारनामा तीन बार पहले भी कर चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पंड्या ने इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्‍तान के खिलाफ लीग मैच में इमाद वासिम के एक ओवर में लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्‍के लगाए थे. इस मैच में भारत ने पाकिस्‍तान को हराया था. चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्‍तान के ही खिलाफ पंड्या ने ये कारनामा फि‍र दोहराया. लेकिन इस मैच में टीम इंडिया  को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट मैच में भी हार्दिक पंड्या ने यही कारनामा दोहराया.



हालांकि हार्दिक पंड्या जब ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जब बल्‍लेबाजी करने आए, उस समय टीम की हालत बेहद खराब थी. आधी टीम पैवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन वह धोनी के साथ मिलकर टीम को वापस ट्रेक पर ले आए. उन्‍होंने पहले 35 रन 45 गेंदों में बनाए. लेकिन इसके बाद 21 गेंदों में उन्‍होंने 48 रन बना डाले.