चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमें कमर कस रही हैं. भारत इस ICC टूर्नामेंट में किस टीम के साथ उतरेगा इस पर सभी की नजरें हैं. इस बीच एक पूर्व भारतीय ओपनर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है, जिसमें संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी है. वहीं, यशस्वी जायसवाल को अपनी इस टीम में शामिल किया.
Trending Photos
Indian Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मुकाबले के साथ 19 फरवरी से होगा. इस ICC टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं. कई टीमों का ऐलान होना बाकी है, जिसमें भारत भी शामिल है. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया का स्क्वॉड कैसा होगा, यह जानने के लिए क्रिकेट फैंस उत्सुक हैं. इस बीच एक पूर्व भारतीय ओपनर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी भारतीय टीम चुनी है, जिसमें संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को जगह नहीं दी है. वहीं, यशस्वी जायसवाल को अपनी इस टीम में शामिल किया.
इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज खेलेगा भारत
भारत चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तीन मैचों की ODI सीरीज में इंग्लैंड का सामना करेगा, जिसका पहला मैच 6 फरवरी को नागपुर में खेला जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होने वाली है, जिसमें टीम इंडिया का पहला मुकाबला बांग्लादेश से है. पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय अपनी भारतीय टीम चुनी है.
पूर्व ओपनर ने चुनी टीम
आकाश चोपड़ा ने अपनी इस टीम की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा के साथ की. शुभमन गिल को दूसरे ओपनर के रूप में शामिल किया है. वहीं, टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके यशस्वी जायसवाल को भी इस दिग्गज ने अपनी टीम में चुना है. इसके अलावा विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल शामिल हैं.
इन 3 ऑलराउंडर्स को भी किया शामिल
आकाश चोपड़ा ने तीन ऑलराउंडर्स को अपनी इस टीम में जगह दी. इसमें हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं. वहीं, कुलदीप यादव के रूप में एक कुशल स्पिनर को शामिल किया. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के रूप में भारतीय दिग्गज ने चार पेसर्स को रखा. बता दें कि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी ये भारतीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.