India vs Pakistan T20 World Cup 2022: भारत ने रविवार (23 अक्टूबर) को पाकिस्तान के खिलाफ एक ब्लॉकबस्टर मुकाबले के साथ अपने टी20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगा. क्रिकेट फैंस को इस मैच का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात दी थी. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पांड्या ने शेयर किया ये वीडियो 


पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ही हार्दिक पांड्या ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें भारतीय टीम को टूर्नामेंट से पहले कड़ी मेहनत करते दिखाया गया. इसमें प्रथागत स्वैग भी था कि कोई हार्दिक के साथ जुड़ जाता है. हार्दिक इस वीडियो में खून, पसीना और आंसू की बात करते हुए दिखाई देते हैं. 



विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर 


हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कमाल का खेल दिखाया और टीम इंडिया में धमाकेदार वापसी की. वह कातिलाना गेंदबाजी और धाकड़ बैटिंग में माहिर प्लेयर हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. उनकी उपस्थिति प्लेइंग इलेवन के संतुलन के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 73 टी20 मैचों में 989 रन और 54 विकेट हासिल किए हैं. 


15 साल से नहीं जीता है टी20 वर्ल्ड कप 


भारतीय टीम ने अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था. इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया खिताब जीतने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारतीय के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो उन्हें ट्रॉफी दिला सकते हैं. भारत की आखिरी ICC ट्रॉफी 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में एमएस धोनी के नेतृत्व में जीती थी. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर