Women`s T20 WC 2024: `मैं खुलकर खेली तो..` 6 महीने में भारत जीतेगा दूसरी ICC ट्रॉफी? हरमनप्रीत कौर ने भरी हुंकार
Harmanpreet Kaur: जून 2024 में भारतीय मेंस टीम ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ट्रॉफी से चूक गई थी. जून 2024 में खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया 6 महीने में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी का प्लान बना रही है. इस बार महिला टीम ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है.
Women's T20 World Cup 2024: जून 2024 में भारतीय मेंस टीम ने आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया. टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ट्रॉफी से चूक गई थी. जून 2024 में खिताबी जीत के बाद टीम इंडिया 6 महीने में दूसरी आईसीसी ट्रॉफी का प्लान बना रही है. इस बार महिला टीम ने विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के लिए कमर कस ली है. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मेगा इवेंट के लिए रवाना होने से पहले अपनी टीम की खूबियों के साथ खुद के आत्मविश्वास के बारे में भी बात की.
कब से शुरू हो रहा वर्ल्ड कप?
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है. हरमनप्रीत की टीम अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 अक्टूबर को खेलेगी. पिछली बार महिला टीम ट्रॉफी से एक कदम दूर रह गई थी, जिसपर हरमनप्रीत ने खुलकर बात की. वहीं, कोच मजूमदार ने भी यूएई की पिचों को लेकर सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि यूएई में वैसी ही पिचें हैं जैसी हमारे यहां भारत में हैं जो टीम के लिए फायदेमंद होगा.
ये भी पढ़ें.. 'मुझे छक्का लगने का डर नहीं..' ऋषभ पंत को BGT के लिए 'रेड अलर्ट', ऑस्ट्रेलिया के खूंखार स्पिनर ने बुना जाल
क्या बोली हरमनप्रीत कौर?
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैंने बहुत सारे वर्ल्ड कप खेले हैं. वह अनुभव व माहौल किसी भी द्विपक्षीय श्रृंखला या किसी अन्य टूर्नामेंट से अलग होता है. मैं उसी उत्साह के साथ जा रही हूं, जैसा कि मेरी 19 साल की उम्र में था. मैं बस वहां जाना चाहती हूं और आनंद लेना चाहती हूं. अब मुझे पता है कि मेरे पास इतना अनुभव है और दबाव कैसा है मैं इसे कैसे संभालूंगी. यह पूरी आज़ादी के साथ खेलने के बारे में है और मैं सिर्फ रिजल्ट के बारे में नहीं सोच रही. लेकिन अगर मैं वहां जाती हूं और खुलकर खेलती हूं और अपने क्रिकेट का आनंद लेती हूं, तो मुझे पता है कि मैं बहुत सी चीजें बदल सकती हूं.'
महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी , रेणुका सिंह ठाकुर, दयालन हेमलता, आशा शोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजना सजीवन