अरे रे रे! इतने बुरे दिन... लिंक्डइन पर नौकरी ढूंढ रहा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, US में लगा था 'गंदा' आरोप
Advertisement
trendingNow12591078

अरे रे रे! इतने बुरे दिन... लिंक्डइन पर नौकरी ढूंढ रहा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, US में लगा था 'गंदा' आरोप

Stuart Law LinkedIn Job: अमेरिकी क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ नई कोचिंग भूमिकाओं की तलाश में लिंक्डइन का सहारा ले रहे हैं. उन्हें हाल ही में कथित भेदभाव के आरोपों के बाद बर्खास्त कर दिया गया था.

अरे रे रे! इतने बुरे दिन... लिंक्डइन पर नौकरी ढूंढ रहा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, US में लगा था 'गंदा' आरोप

Stuart Law LinkedIn Job: अमेरिकी क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच स्टुअर्ट लॉ नई कोचिंग भूमिकाओं की तलाश में लिंक्डइन का सहारा ले रहे हैं. उन्हें हाल ही में कथित भेदभाव के आरोपों के बाद बर्खास्त कर दिया गया था. टीम के मैनेजमेंट और खिलाड़ियों के साथ उनके व्यवहार को लेकर उठे सवालों के बाद उन्हें हटा दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट लॉ ने श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और अमेरिका को कोचिंग दी है.

अमेरिका को दिलाई थी सफलता

स्टुअर्ट लॉ की कोचिंग में अमेरिका की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया. उसने सुपर-12 में अपना स्थान पक्का किया था. अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर सनसनी मचा दी थी. इस कारण पाकिस्तानी टीम पहले ही दौर में बाहर हो गई थी. कई रिपोर्टों के अनुसार, टी20 विश्व कप 2024 और नीदरलैंड दौरे के दौरान कई घटनाओं के बाद खिलाड़ियों और मुख्य कोच के बीच संबंध खराब हो गए थे.

 

fallback

 

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में नया विवाद, क्या अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेगा इंग्लैंड? हैरान करने वाले हैं कारण

खिलाड़ियों पर लगाए झूठे आरोप

क्रिकबज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खिलाड़ियों ने एक पत्र लिखा था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ खिलाड़ियों के प्रति उनका दुर्भावनापूर्ण दृष्टिकोण टीम के माहौल को सबसे निचले स्तर पर ला दिया है. पत्र में आगे आरोप लगाया गया कि उन्होंने अपने झूठ और धोखे के माध्यम से टीम के सदस्यों के बीच अविश्वास का माहौल पैदा किया. इसमें यह भी दावा किया गया कि खिलाड़ियों के एक समूह के खिलाफ भेदभावपूर्ण रणनीति ने खिलाड़ियों को अलग-थलग और पूरी तरह से मनोबल गिरा दिया.

ये भी पढ़ें: 'अगर 20 ओवर नहीं...', वर्ल्ड कप विनर ने बुमराह के वर्कलोड को बताया बकवास, बयान से मचाई सनसनी

भारतीय मूल के खिलाड़ियों को बनाया निशाना

पत्र में लॉ पर कप्तान मोनांक पटेल के खिलाफ झूठ बोलने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया. पटेल के अलावा भारतीय मूल के खिलाड़ियों जैसे हरमीत सिंह और मिलिंद कुमार को भी लॉ के साथ समस्याओं का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉ की बर्खास्तगी का कारण 7-8 वरिष्ठ खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए भेदभाव, अविश्वास और कुछ खिलाड़ियों के प्रति पक्षपात के आरोप हैं, जिनमें से अधिकांश भारतीय मूल के हैं.

Trending news