Harshit Rana : श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो चुका है. इस दौरे के लिए टी20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार  यादव को कप्तान बनाया गया है, जबकि वनडे में नियमित कप्तान रोहित शर्मा ही टीम की कमान संभालेंगे. केकेआर के स्टार तेज गेंदबाज हर्षित राणा को वनडे टीम में शामिल किया गया है. पहली बार नेशनल टीम से बुलावा आने पर यह युवा क्रिकेट भावुक हो गया. हर्षित ने अपने संघर्ष की कहानी बताते हुए बताया कि कई बार उन्हें इग्नोर किया गया. टीम में जगह मिलने के बाद हर्षित के पहले शब्द, 'दिल्ली में दिल टूट सकता है, पर हमने कभी हौसला नहीं हारा' थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल टूट सकता है पर...
 
हर्षित राणा को जब पहली बार भारतीय वनडे टीम में शामिल करने की खबर पता चली, जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज मौजूद हैं तो उनके मुंह से यही शब्द निकले, 'दिल्ली में दिल टूट सकता है, पर हमने कभी हौसला नहीं हारा'. दिल्ली के 'साउथ एक्सटेंशन' के 22 वर्षीय तेज गेंदबाज हषित ने जूनियर स्तर से ही कड़ी मेहनत की, लेकिन अकसर नजरअंदाज कर दिए जाते थे. 


केकेआर से खेलते हुए चमके


हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए आईपीएल 2024 खेलते हुए इस स्टार ने अपना टैलेंट दुनिया को दिखाया, जब सीजन में 19 विकेट लेकर टीम को चैंपियन बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. इस प्रदर्शन के दम पर अब उन्हें नेशनल टीम में जगह मिली है. हर्षित ने इस खास मौके पर कहा, 'मैं कड़ी मेहनत करने में विश्वास करता हूं लेकिन जब भी आयु ग्रुप की टीम में मेरी अनदेखी होती तो मेरा दिल टूट जाता और मैं अपने कमरे में बैठकर रोता था. मेरे पिता प्रदीप ने कभी उम्मीद नहीं छोड़ी.'


तीन लोगों को दिया क्रेडिट


हर्षित ने पीटीआई से विशेष बातचीत में कहा, 'अगर मुझे अभी तक की मेहनत के लिए तीन लोगों का नाम लेना हो तो इसमें मेरे पिता, मेरे निजी कोच अमित भंडारी सर (पूर्व भारतीय और दिल्ली के तेज गेंदबाज) और गौती भैया (गौतम गंभीर) शामिल हैं.' हर्षित ने कहा, 'अगर खेल के प्रति मेरा नजरिया बदला है तो इसका लेना देना बहुत कुछ केकेआर ड्रेसिंग रूम में गौती भैया की मौजूदगी से है, जिन्होंने मेरी मानसिकता को बदल दिया. टॉप लेवल पर आपको टैलेंट चाहिए होता है, लेकिन हुनर से ज्यादा आपको दबाव से निपटने के लिए दिल की आवश्यकता होती है.' उन्होंने नए भारतीय हेड कोच के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, 'गौती भैया हमेशा मुझसे कहते 'मेरे को तेरे पे ट्रस्ट है. तू मैच जीत के आयेगा'.'