कराची:  तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) के कोविड-19 के लिए किए गए दो-दो कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब वह दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे से पहले पाकिस्तानी टीम से जुड़ जाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे से पूर्व सभी खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों का कोविड-19 के लिए परीक्षण करवाया था और केवल हसन का शुरुआती परिणाम पॉजीटिव आया था.


इस तेज गेंदबाज को इस महीने के शुरू में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को स्थगित करने से एक दिन पहले भी पॉजीटिव पाया गया था. पीएसएल को फ्रेंचाइजी टीमों में वायरस के बढ़ते मामलों के कारण स्थगित कर दिया गया था.


हसन अली ने कहा कि उन्होंने एक पार्टी में हिस्सा लिया था, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर फवाद अहमद सहित इस्लामाबाद यूनाईटेड के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद थे.


लीग के दौरान फवाद का परीक्षण पॉजीटिव पाया गया था और होटल में पृथकवास पर रहने के बाद ही उन्हें स्वदेश लौटने की अनुमति दी गई. पाकिस्तानी टीम दक्षिण अफ्रीका में तीन वनडे और चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय तथा जिम्बाब्वे में दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी.