India vs Prime Ministers XI Live Score: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैनबरा के मानुका ओवल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. उसका मुकाबला प्राधनमंत्री इलेवन से हो रहा है. रविवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
Trending Photos
India vs Prime Ministers XI Live Score: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैनबरा के मानुका ओवल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. उसका मुकाबला प्रधानमंत्री इलेवन से हो रहा है. बारिश के कारण शनिवार (30 नवंबर) को पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था. रविवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
टीम इंडिया 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऐसे में यह वॉर्म अप मैच उसके लिए काफी अहम है. इससे पिंक बॉल पर आंखे जमाने का मौका मिलेगा. इस वॉर्म अप मैच से कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. वह बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. भारत ने मुकाबले को अपने नाम किया था. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.