IND vs AUS PM XI Live Score: हर्षित राणा ने बरपाया कहर, 6 बॉल पर झटके 4 विकेट, कोन्सटास की फिफ्टी
Advertisement
trendingNow12538489

IND vs AUS PM XI Live Score: हर्षित राणा ने बरपाया कहर, 6 बॉल पर झटके 4 विकेट, कोन्सटास की फिफ्टी

India vs Prime Ministers XI Live Score: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैनबरा के मानुका ओवल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. उसका मुकाबला प्राधनमंत्री इलेवन से हो रहा है. रविवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

IND vs AUS PM XI Live Score: हर्षित राणा ने बरपाया कहर, 6 बॉल पर झटके 4 विकेट, कोन्सटास की फिफ्टी
LIVE Blog

India vs Prime Ministers XI Live Score: भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कैनबरा के मानुका ओवल में दो दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है. उसका मुकाबला प्रधानमंत्री इलेवन से हो रहा है. बारिश के कारण शनिवार (30 नवंबर) को पहले दिन का खेल नहीं हो पाया था. रविवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.

टीम इंडिया 6 दिसंबर से एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी. यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाएगा. ऐसे में यह वॉर्म अप मैच उसके लिए काफी अहम है. इससे पिंक बॉल पर आंखे जमाने का मौका मिलेगा. इस वॉर्म अप मैच से कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है. वह बच्चे के जन्म के कारण पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. भारत ने मुकाबले को अपने नाम किया था. टीम इंडिया 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है.

01 December 2024
11:42 AM

IND vs AUS PM XI Live Score: हर्षित ने किया कमाल

भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 3 गेंद पर 2 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम अचानक से दबाव में आ गई. हर्षित ने पहले जैक क्लायटन को क्लीन बोल्ड कर दिया. क्लायटन 52 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद ओलिवर डेविस को उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया. डेविस 2 गेंदों में खाता नहीं खोल पाए. प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 4 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं. सैम कोन्सटास 77 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ देने के लिए एडवर्ड्स क्रीज पर आए हैं.

11:15 AM

IND vs AUS PM XI Live Score: सैम कोन्सटास ने संभाला मोर्चा

प्राइम मिनिस्टर इलेवन के ओपनर सैम कोन्सटास ने अर्धशतक लगा दिया है. वह तेजी से रन बना रहे हैं. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों पर कड़े प्रहार किए हैं. प्राइम मिनिस्टर इलेवन का स्कोर 2 विकेट पर 102 रन हो गया है. कोन्सटास के साथ क्लायटन जमे हुए हैं.

10:28 AM

IND vs AUS PM XI Live Score: भारत को मिली दूसरी सफलता

बारिश रुकने के बाद खेल फिर से शुरू हो गया है. भारत को दूसरी सफलता आकाश दीप ने दिलाई. उन्होंने जाएडन गुडविन को ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. गुडविन ने 4 गेंद पर 4 रन बनाए. प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 27 रन बना लिए हैं. सैम कोन्सटास 13 और जैक क्लेटॉन 2 रन बनाकर नाबाद हैं.

10:08 AM

IND vs AUS PM XI Live Score: बारिश ने खेल को रोका

कैनबरा में बारिश के कारण मैच रुक गया है. पहले दिन का खेल इसी कारण नहीं हो पाया था. मैच रोके जाने समय प्राइम मिनिस्टर इलेवन ने 5.3 ओवर में एक विकेट पर 21 रन बना लिए थे. 

09:40 AM

IND vs AUS PM XI Live Score: सिराज को मिला विकेट

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. उन्होंने अनुभवी खिलाड़ी मैट रेनशॉ को आउट कर दिया. रेनशॉ 20 गेंद पर 5 रन बनाकर देवदत्त पडिक्कल को कैच थमा बैठे.

09:34 AM

IND vs AUS PM XI Live Score: प्राइम मिनिस्टर इलेवन की बैटिंग शुरू

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन की बैटिंग शुरू हो गई है. मैच रेनशॉ और सैम कोन्सटास बल्लेबाजी के लिए आए हैं. दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की मुख्य टीम में आने के दावेदार हैं. भारत के लिए गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने की.

09:15 AM

IND vs AUS PM XI Live Score: 50 ओवरों का मैच

भारत और प्राइम मिनिस्टर इलेवन के बीच यह मैच 50 ओवरों का कर दिया गया है. भारतीय टीम की नजर अपनी तैयारियों को पुख्ता करने पर होगी. रोहित शर्मा, शुभमन गिल पर सबकी नजरें हैं.

09:04 AM

IND vs AUS PM XI Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं

प्रधानमंत्री इलेवन: जैक एडवर्ड्स (कप्तान), मैट रेनशॉ, जैक क्लेटन, ओलिवर डेविस, जेडन गुडविन, सैम हार्पर (विकेटकीपर), चार्ली एंडरसन, सैम कोन्स्टास, स्कॉट बोलैंड, लॉयड पोप, हनो जैकब्स, महली बियर्डमैन, एडन ओ कॉनर, जेम रयान, जैक निस्बेट.

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, हर्षित राणा, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल.

08:54 AM

IND vs AUS PM XI Live Score: भारत ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पीएम इलेवन को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. रोहित रात में फ्लड लाइट की रोशनी में बल्लेबाजी करना चाहते हैं. इससे एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट के दौरान मदद मिलेगी.

Trending news