नई दिल्ली: भारत को अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship में भिड़ना है. पिछले कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दुनिया के हर कोने में उन्होंने अपना लोहा मनवाया है. लेकिन रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की स्पिन जोड़ी ने भी कई सालों से खासा कमाल दिखाया है. 


न्यूजीलैंड को सता रहा अश्विन-जडेजा का डर  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज हेनरी निकोल्स (Henry Nicholls) ने भारतीय तेज गेंदबाजों को क्षमता के मामले में अपने देश के विश्व स्तरीय स्विंग गेंदबाजों के बराबर करार देते हुए कहा कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में उन्हें रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की स्पिन गेंदबाजों की जोड़ी से होने वाले खतरे को लेकर ज्यादा फिक्र है.


बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमें WTC के पहले फाइनल में साउथैम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर भिड़ेंगी. इसकी पिच आम तौर पर स्पिनरों के लिए मददगार होती है. टेस्ट में शानदार लय में चल रहे ब्लैक कैप्स के इस खिलाड़ी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘भारत के पास बहुत अच्छा तेज आक्रमण है और उनके पास अश्विन तथा जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर भी हैं. वे दुनिया भर में अच्छा क्रिकेट खेले है और उनकी गेंदबाजी शानदार है.’


तेज गेंदबाज भी शानदार


अगर चोट की कोई शिकायत नहीं हुई तो 18 जून से शुरू होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी की तिकड़ी के साथ उतर सकती है. उन्होंने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा के साथ मोहम्मद शमी ने पिछले कुछ वर्षों में अपने कौशल का लोहा मनवाया है जो हमारे तेज गेंदबाजों (ट्रेन बोल्ट, टिम साउथी और नील वैगनर) के समान है. हमें अपने गेंदबाजों पर वास्तव में गर्व है.’


न्यूजीलैंड कर रहा खास तैयारी 


टीम के उनके साथी डेवोन कॉनवे ने अभ्यास के दौरान पिच पर मिट्टी का बुरादा डाला था और निकोल्स (Henry Nicholls) ने उनकी इस रणनीति का समर्थन करते हुए कहा कि वे एक ‘तटस्थ स्थल’ पर खेलेंगे जहां स्पिनरों को मदद मिलती है. उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड आने से पहले हमने शिविर में यही प्रयोग किया था. इससे हम अधिक स्पिन लेने वाली गेंदों के खिलाफ अभ्यास करने में सफल रहे. इसलिए तटस्थ स्थान पर खेलते हुए हमें यह देखने की जरूरत है कि वहां के विकेट कैसे होंगे. हमें इसके साथ ही अश्विन और जडेजा की गेंदबाजी के खिलाफ तैयार रहने की जरूरत है.’