IND vs AUS 1st Test LIVE: पर्थ टेस्ट में कंगारुओं ने टेके घुटने, आधी टीम लौटी पवेलियन
Advertisement
trendingNow12529760

IND vs AUS 1st Test LIVE: पर्थ टेस्ट में कंगारुओं ने टेके घुटने, आधी टीम लौटी पवेलियन

IND vs AUS 1st Test Day 4 Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी.

IND vs AUS 1st Test LIVE: पर्थ टेस्ट में कंगारुओं ने टेके घुटने, आधी टीम लौटी पवेलियन
LIVE Blog

India vs Australia 1st Test Day 4 Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 5 मैचों की हाई प्रोफाइल टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी. इससे पहली टीम इंडिया पहली पारी में सिर्फ 150 रन ही बना पाई थी. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 104 रन पर ढेर कर दिया था. टीम इंडिया को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी. बता दें कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड.

25 November 2024
09:57 AM

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 104/5 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर के बाद 5 विकेट गंवाकर 104 रन है. मिचेल मार्श (5 रन) और ट्रेविस हेड (63 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले हैं.

 

09:16 AM

26 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 81/5 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 26 ओवर के बाद 5 विकेट गंवाकर 81 रन है. मिचेल मार्श (0 रन) और ट्रेविस हेड (46 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले हैं.

08:56 AM

22 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/4 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22 ओवर के बाद 4 विकेट गंवाकर 72 रन है. स्टीव स्मिथ (17 रन) और ट्रेविस हेड (38 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं.

08:55 AM

17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 48/4 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर के बाद 4 विकेट गंवाकर 48 रन है. स्टीव स्मिथ (13 रन) और ट्रेविस हेड (20 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं.

 

08:11 AM

13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 33/4 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 ओवर के बाद 4 विकेट गंवाकर 33 रन है. स्टीव स्मिथ (10 रन) और ट्रेविस हेड (9 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं.

08:09 AM

8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19/4 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर के बाद 4 विकेट गंवाकर 19 रन है. स्टीव स्मिथ (4 रन) और ट्रेविस हेड (1 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं.

08:00 AM

6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17/4 (दूसरी पारी)

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर के बाद 4 विकेट गंवाकर 17 रन है. स्टीव स्मिथ (3 रन) और ट्रेविस हेड (0 रन) क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट झटके हैं.

07:59 AM

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा

पर्थ टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में चौथा झटका लग गया है. मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (4) को चलता किया है.

07:24 AM

IND vs AUS 1st Test: भारत जीत से 7 विकेट दूर

पर्थ टेस्ट मैच में भारत जीत से 7 विकेट दूर हैं. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 3 विकेट गंवाकर 12 रन है. उस्मान ख्वाजा 3 रन पर नाबाद हैं. दूसरी पारी में भारत की तरफ से अभी तक जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट चटकाए हैं. मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट लिया है. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने पर्थ टेस्ट में 534 रन का टारगेट रखा. भारत ने अपनी दूसरी पारी 487/6 पर घोषित कर दी. भारत के लिए दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 161 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली ने 100 रन की पारी खेली.

 

07:23 AM

ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज में भारत का रिकॉर्ड

भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं. भारत ने 2018-19 और 2020-21 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रचा था. भारत ने दोनों ही मौकों पर कंगारू टीम को 2-1 से मात दी थी.

 

07:23 AM

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक 16 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है. भारत ने इसमें से 10 टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को 5 टेस्ट सीरीज में जीत नसीब हुई है. इसके अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है.

 

07:22 AM

WTC फाइनल के टिकट के लिए भारत को क्या करना होगा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट सीरीज 4-0 से जीतनी होगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल 11 जून से 15 जून तक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

 

07:22 AM

India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच किस चैनल पर देख सकते हैं?

India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट आप Star Sports Network पर देख सकते हैं.

 

07:21 AM

India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच को किस Digital Platform पर देखा जा सकता है?

India vs Australia के बीच पहले टेस्ट मैच को Digital Platform पर आप 'Disney+ Hotstar' पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच का लाइव ब्लॉग और मैच से जुड़ी स्टोरीज आप https://zeenews.india.com/hindi पर पढ़ सकते हैं.

 

07:21 AM

India vs Australia के बीच पहला टेस्ट मैच मुफ्त में कब, कहां और किस चैनल पर देखें?

India vs Australia के बीच पहला टेस्ट मैच आप डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर मुफ्त में देख सकते हैं. हालांकि यह सुविधा सिर्फ डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (Digital Terrestrial Television) उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगी. जो डीडी स्पोर्ट्स चैनल केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे डिशटीवी, एयरटेल डिजिटल टीवी और टाटा प्ले पर प्रसारित होगा उस पर India vs Australia टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण नहीं होगा.

 

07:20 AM

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)

पहला टेस्ट मैच - 19 नवंबर 2024 से 26 नवंबर 2024, सुबह 7:50 बजे, पर्थ

दूसरा टेस्ट मैच - 6 दिसंबर 2024 से 10 दिसंबर 2024, सुबह 9:30 बजे, एडिलेड

तीसरा टेस्ट मैच - 14 दिसंबर 2024 से 18 दिसंबर 2024, सुबह 5:50 बजे, ब्रिस्बेन

चौथा टेस्ट मैच - 26 दिसंबर 2024 से 30 दिसंबर 2024, सुबह 5:00 बजे, मेलबर्न

पांचवां टेस्ट मैच - 3 जनवरी 2025 से 7 जनवरी 2025, सुबह 5:00 बजे, सिडनी

Trending news