India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के महज 19 साल के सैम कोंस्टास ने डेब्यू के पहले ही दिन सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने वर्ल्ड नंबर वन बुमराह के खिलाफ बेबाक अंदाज में बैटिंग की. अब सवाल है कि बुमराह का तोड़ कोंस्टास को कैसे मिला, इसका राज उनके भाई ने मैच के बाद खोला. कोंस्टास की शानदार अर्धशतकीय पारी से उनकी फैमिली खुश नजर आई. कोंस्टास के पिता की एक गलती की वजह से आज वह इतनी कम उम्र में घातक बल्लेबाज बन गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डटकर किया बुमराह का सामना


सैम कोंस्टास को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का सामना करने में कोई परेशानी नहीं हुई. जिसके लिए उनके पिता को श्रेय दिया जा सकता है, जिन्होंने बचपन में ट्रेनिंग के दौरान एक छोटी सी गलती कर दी थी. टीम इंडिया के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में उन्होंने 65 गेंद में 60 रन की शानदार पारी खेली. बुमराह के खिलाफ भी युवा खिलाड़ी निडर नजर आए और उनके ओवर में छक्के भी जमा दिए. 


कोंस्टास के भाई का खुलासा


कोंस्टास के भाई बिली पेशे से फिजियोथेरेपिस्ट हैं. उन्होंने खुलासा किया कि कैसे उनके पिता की गलती ने उनके छोटे भाई को कम उम्र से ही तेज गेंदबाजी से निपटने में मदद की. बिली ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ को बताया, 'हम बच्चे थे और पहली बार जब पिताजी हमें ‘बॉलिंग मशीन’ के पास ले गए तो उन्होंने इसे 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार पर रख दिया क्योंकि उन्हें लगा कि यह 90 किलोमीटर है.'


ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: विराट की हरकत पर सहायक कोच ने तोड़ी चुप्पी.. बन गए कोहली की ढाल, कहा- मुझे नहीं पता..


घातक स्पीड पर भी खेल दिया शॉट


उन्होंने आगे कहा, 'पिताजी ने मशीन शुरू की और उसने गेंद पर सीधे शॉट मार दिया. मुझे लगता है कि पांच या छह साल की उम्र से यह हमेशा उसका सपना रहा है. यह पूरे परिवार के लिए एक सपने के सच होने जैसा है और मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं.' मैं पेशे से एक फिजियोथेरेपिस्ट हूं. मैंने उससे पूछा कि कल तुम कितने रन बनाओगे? तो उसने मुझसे कहा ‘चिंता मत करो, मैं कुछ रन बनाऊंगा’. वह बहुत शांत लग रहा था.'


ऑस्ट्रेलिया की दमदार शुरुआत


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. कंगारू टीम ने शानदार शुरुआत की. कोंस्टास और ख्वाजा ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने भी फिफ्टी ठोक टीम को बड़े स्कोर की तरफ खींचा. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए हैं.