IND vs AUS: विराट की हरकत पर असिस्टेंट कोच ने तोड़ी चुप्पी.. बन गए कोहली की ढाल, कहा- मुझे नहीं पता..
Advertisement
trendingNow12575636

IND vs AUS: विराट की हरकत पर असिस्टेंट कोच ने तोड़ी चुप्पी.. बन गए कोहली की ढाल, कहा- मुझे नहीं पता..

India vs Australia 4th Test: विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को मैदान पर झड़प हो गई. भले ही 19 साल के युवा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस मुद्दे पर मिट्टी डाली लेकिन आईसीसी ने कोहली पर एक्शन ले लिया. मैच के बाद कोंस्टास का बयान वायरल हो गया है.

 

Virat Kohli

India vs Australia 4th Test: विराट कोहली और टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सैम कोंस्टास के बीच चौथे टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को मैदान पर झड़प हो गई. भले ही 19 साल के युवा आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने इस मुद्दे पर मिट्टी डाली लेकिन आईसीसी ने कोहली पर एक्शन ले लिया. मैच के बाद कोंस्टास का बयान वायरल हो गया है. उन्होंने साफ कहा मुझे लगता है कि कोहली गलती से टकरा गए थे. अब असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने भी इस मामले पर चुप्पी तोड़ दी है.

कोहली पर आईसीसी ने लिया एक्शन

आस्ट्रेलियाई पारी के दसवें ओवर के बाद जब खिलाड़ी एक दूसरे के सामने से गुजर रहे थे तब कोहली और कोंस्टास के कंधे टकरा गए. दोनों खिलाड़ियों ने पलटकर एक दूसरे को घूरकर देखा और तीखी बहस भी की. अंत में कोहली को दोषी पाया गया और मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगा दिया गया. 

मैच के बाद क्या बोले कोंस्टास?

कोंस्टास ने मैच के बाद कहा, 'विराट कोहली गलती से मुझसे टकरा गए. यह क्रिकेट है और तनाव में ऐसा हो जाता है.  दूसरे सत्र के दौरान चैनल 7 से कहा , 'मुझे लगता है कि हम दोनों पर जज्बात हावी हो गए थे. मुझे समझ में ही नहीं आया. मैं अपने दस्ताने पहन रहा था कि अचानक उनका कंधा मुझसे टकराया. क्रिकेट में यह सब होता रहता है.' 

क्या बोले अभिषेक नायर?

अभिषेक नायर कोहली और कोंस्टास के मुद्दे पर कहा, 'जब आप खेलते हैं तो जज्बात उमड़ते हैं लेकिन यह उतना बड़ा मामला नहीं है. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ था और क्या कहा गया.' वहीं, पोंटिंग ने कोहली की आलोचना की. 

ये भी पढ़ें.. Watch: 'उठेगा नहीं..' रोहित ने यशस्वी को दी सजा, स्टंप माइक से खुली पोल, वीडियो वायरल

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कंगारू टीम ने मुकाबले में शानदार शुरुआत की. लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, कोंस्टास और ख्वाजा की फिफ्टी की बदौलत स्कोरबोर्ड पर 311 रन लगा दिए. दूसरे दिन टीम इंडिया के लिए तगड़ा चैलेंज होगा. 

Trending news