IND vs AUS: दिमाग से नहीं खेल रहे बल्लेबाज... टीम के प्लान पर बुरी तरह भड़का दिग्गज
IND vs AUS 3rd Test: भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी अभी तक सीरीज के दोनों मैचों में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई है. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया के पास 2-0 की बढ़त है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में एक मार्च से खेला जाना है.
Ian Chappell Statement, India vs Australia 3rd Test: भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 की बढ़त बना रखी है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच एक मार्च से इंदौर में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का बयान आया है. उन्होंने अपनी टीम की बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए हैं.
चैपल ने दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि भारतीय पिचों पर स्पिनर के खिलाफ बचने का एकमात्र तरीका स्वीप शॉट खेलना नहीं है. उन्होंने कहा कि इसकी जगह स्पिनरों के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के लिए बल्लेबाजों को अच्छे फुटवर्क की जरूरत होती है. ऑस्ट्रेलिया की भारतीय स्पिनरों के खिलाफ स्वीप शॉट खेलने का प्लान बुरी तरह से फ्लॉप रहा.
...तो दिमाग से बात नहीं कर रहा है
चैपल ने ‘क्रिकइन्फो’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘लगातार स्वीप शॉट खेलना अच्छे स्पिनर को खेलने का जवाब नहीं है और अगर कोई ऐसा कह रहा है तो वह अपने दिमाग से बात नहीं कर रहा. कुछ खिलाड़ी स्वीप शॉट खेलने में काफी अच्छे हो सकते हैं और उन्हें इस शॉट का फायदा उठाना चाहिए लेकिन ज्यादातर बल्लेबाजों के लिए बेहतर तरीके मौजूद हैं. कोई भी अच्छा स्पिनर जो गेंद से उछाल हासिल करता है, संभावना है कि लगातार स्वीप शॉट खेलने के खतरे को उजागर कर सकता है.’
अच्छा फुटवर्क सीखना होगा
ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे से पहले सिडनी में विशेष रूप से तैयार पिचों पर तैयारी की और भारत में एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलने का फैसला किया. चैपल ने लिखा, ‘आप भारत के महत्वपूर्ण दौरे से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया में विशेष रूप से तैयार पिचों पर अच्छी स्पिन गेंदबाजी को खेलना नहीं सीख सकते. आपको अच्छा फुटवर्क सीखना होगा-क्रीज से आगे निकलना या तेजी से बैकफुट पर जाना सीखना होगा. आपको छोटी उम्र में ऐसा करना होगा.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे