IPL 2025 Mega Auction: ऐसा लगता है कि अब मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतना कोई मुश्किल काम नहीं होगा, क्योंकि उनकी टीम में अब एक ऐसे खूंखार खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद खतरनाक है. इस खिलाड़ी के आने से अब मुंबई इंडियंस की छठी आईपीएल ट्रॉफी मानों पक्की हो गई है.
Trending Photos
IPL 2025 Mega Auction: ऐसा लगता है कि अब मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 की ट्रॉफी जीतना कोई मुश्किल काम नहीं होगा, क्योंकि उनकी टीम में अब एक ऐसे खूंखार खिलाड़ी की एंट्री हुई है, जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहद खतरनाक है. इस खिलाड़ी के आने से अब मुंबई इंडियंस की छठी आईपीएल ट्रॉफी मानों पक्की हो गई है. ये विस्फोटक खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की टीम में नई ताकत भर देगा. IPL 2024 सीजन में इस खिलाड़ी ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए खेलते हुए धमाकेदार शतक भी ठोका था.
मुंबई इंडियंस की टीम में विस्फोटक ऑलराउंडर की एंट्री
दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए इंग्लैंड के खतरनाक ऑलराउंडर विल जैक्स को 5.25 करोड़ रुपये की रकम में खरीदा है. इंग्लैंड के ऑलराउंडर विल जैक्स विस्फोटक बल्लेबाजी और कातिलाना ऑफ स्पिन गेंदबाजी में माहिर हैं. IPL 2024 सीजन में विल जैक्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस की टीम ने बाजी मारते हुए विल जैक्स को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. विल जैक्स के आने से मुंबई इंडियंस की ताकत कई गुना बढ़ गई है.
जिता सकता है छठी आईपीएल ट्रॉफी
विल जैक्स IPL 2024 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के लिए खेलते थे. 28 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए IPL 2024 के मैच में विल जैक्स ने 41 गेंदों पर 100 रन ठोक दिए थे, जिसमें 5 चौके और 10 छक्के शामिल रहे थे. विल जैक्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए यह तूफानी शतक ठोका था. विल जैक्स ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 175.57 की स्ट्राइक रेट और 32.86 की औसत से 230 रन बनाए हैं.
मुंबई इंडियंस ने बाजी मारी
आईपीएल में विल जैक्स के नाम एक शतक और एक अर्धशतक दर्ज है. विल जैक्स ने इसके अलावा आईपीएल में 2 विकेट में झटके हैं. भारतीय पिचों पर विल जैक्स का रौद्र रूप देखकर सभी आईपीएल टीमें इस सीजन के लिए उनको अपने साथ जोड़ना चाहती थीं, लेकिन मुंबई इंडियंस ने बाजी मारते हुए इस खिलाड़ी को अपने साथ 5.25 करोड़ रुपये में जीत लिया है.
आईपीएल 2025 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम
जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, रयान रिकेल्टन, दीपक चाहर, अल्लाह गजांफर, विल जैक्स, अश्विनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, कृष्णन श्रीजीत , राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर.