ICC FTP:  आईसीसी ने सोमवार को महिला क्रिकेट के लिए 2025 से 2029 तक के भविष्य के दौरे का शेड्यूल (FTP) जारी किया. इसमें भारत का भी एक बिजी शेड्यूल देखने को मिल रहा है. इस दौरान भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बांग्लादेश और जिम्बॉब्वे के खिलाफ भी मेजबानी करती नजर आएगी. एफटीपी में 11वें सदस्य के रूप में हाल ही में जिम्बॉब्वे को भी शामिल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत के खास दौरे


टीम इंडिया इन टीमों की मेजबानी के अलावा 4 साल में 4 दौरे करेगी. जिसमें न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और साउथ अफ्रीका शामिल हैं. एफटीपी के मुताबिक सभी टीमें देश और विदेश में चार-चार सीरीज खेलती नजर आएंगी.


टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप के लिए खास तैयारी


भारतीय महिला टीम न सिर्फ द्विपक्षीय सीरीज खेलेगी बल्कि एक त्रिकोणीय सीरीज भी खेलती नजर आएगी. यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले खेली जाएगी जो किसी परीक्षा से कम नहीं होगी. आईसीसी क्रिकेट महाप्रबंधक वसीम खान ने जारी विज्ञप्ति में कहा, 'सदस्य देशों ने एफटीपी में अधिक टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है. ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज सभी प्रारूप खेलने के लिए तैयार हैं.'


एफटीपी में खेले जाएंगे 400 से ज्यादा मैच


एफटीपी के मुताबिक 4 साल में टीमें 400 से ज्यादा मैच खेलेंगी. इसमें 44 वनडे सीरीज के 132 मैच भी शामिल हैं. वसीम खान ने कहा, 'इस अवधि में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 और महिला टी20 वर्ल्ड कप 2028 भी शामिल हैं.'