ICC T20 World Cup 2021 के जरिए इन 3 प्लेयर्स का हुआ ड्रीम कमबैक
यूएई (UAE) और ओमान (Oman) में होने वाले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के जरिए कई खिलाड़ियों के किस्मत खुल गई है, इस लिस्ट में एक भारतीय सीनियर क्रिकेटर भी शामिल हैं
नई दिल्ली: आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का हर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहा है, ज्यादातर क्रिकेट बोर्ड ने इस ग्लोबल टूर्नांमेंट के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं.
तीन खिलाड़ियों का ड्रीम कमबैक
टीमों के ऐलान के बाद कई खिलाड़ियों के किस्मत खुल गई है, इनमें से कुछ ऐसे प्लेयर्स भी हैं जो आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के जरिए ड्रीम कमबैक कर रहे हैं, आइए नजर डालते हैं ऐसे 3 क्रिकेटर्स पर.
1. रवि रामपॉल
वेस्टइंडीज (West Indies) के फास्ट बॉलर रवि रामपॉल (Ravi Rampaul) ने आखिरी बार टी-20 इंटरनेशनल मैच नवंबर 2015 में खेला था. इसके बाद वो कई साल तक कैरेबियन टीम से बाहर रहे इस बीच उन्होंने सीपीएल (CPL) और डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया, वो अपनी गेंदबाजी में भी विविधता लाने में कामयाब रहे, यही वजह है कि उन्हें आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने का मौका दिया गया.
2. टाइमल मिल्स
इंग्लैंड के टाइमल मिल्स (Tymal Mills) ने 2016 में टी-20 इंटरनेशल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहली सीरीज खेली फिर टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबला किया. 2017 में उन्हें आरसीबी टीम ने करीब 12 करोड़ रुपये खरीदा, लेकिन वक्त के साथ उनकी चमक फीकी हो गई. लेकिन अब इंग्लैंड टीम ने फास्ट बॉलर के तौर पर उन्हें टीम में मौका मिला है. देखना है कि वो टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में क्या धमाल मचाते हैं.
3. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया जिसको लेकर काफी हल्ला मचाया गया, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए टीम इंडिया में उनके चुने जाने के बाद क्रिकेट फैंस के खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अश्विन ने आखिरी बार साल 2017 में टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है. उनका ये कमबैक किसी सपने के सच होने जैसा है.