दुबई: ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाज ट्रेविस हेड ताजा (Travis Head) आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के क्रिकेटर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ पांचवें नंबर पर काबिज हो गए. भारत के विराट कोहली (Virat Kohli) भी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट कप्तान के रूप में अपने आखिरी मैच में 79 और 29 के स्कोर के बाद 2 पोजीशन के फायदे के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं.


पंत को मिला शतक लगाने का फायदा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की दूसरी पारी में नाबाद शतक की मदद से बल्लेबाजों की रैंकिंग में 10 नंबर ऊपर चढ़कर 14वीं पोजीशन पर आ गए. भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के 6 विकेटों ने उन्हें एक फिर से गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में पहुंचा दिया है.




ट्रेविस हेड की बेस्ट परफॉरमेंस


होबार्ट (Hobart) में इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज के 5वें मैच में अपने 'प्लेयर ऑफ द मैच' परफॉरमेंस के बाद ट्रेविस हेड (Travis Head) ने करियर के बेस्ट पांचवें स्थान पर कब्जा जमाने में कामयाबी हासिल की. ट्रेविस हेड ने आखिरी एशेज मैच में पहली पारी में 101 रन बनाए और 357 रनों के साथ सीरीज में टॉप स्कोरर रहे, जिससे उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड भी मिला.
 




रैंकिंग टेबल में कंगारुओं की भीड़


ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन अपने 74 और 23 के स्कोर के बाद, 23 स्थान ऊपर चढ़कर 66वें स्थान पर आ गए हैं और गेंदबाजों की लिस्ट में 13 पोजीशन की छलांग के साथ 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं. ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड मैच में चार विकेट लेकर 49वें से 43वें स्थान पर पहुंच गए.


 



इंग्लैंड के खिलाड़ियों का क्या है हाल?


इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जाक क्रॉली 18 और 36 के स्कोर के बाद, 9 पोजीशन के फायदे से 68वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के गेंदबाजों में स्टुअर्ट ब्रॉड दो पायदान के फायदे से 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मार्क वुड 7 स्थान ऊपर चढ़कर 31वें पायदान पर पहुंचने में सफलता पाई है.


यह भी पढ़ें- टॉस हारते ही उड़ गया केएल राहुल का मजाक, फैंस बोले- ये तो 'कोहली 2.0' है


भारत के मैचों को किया गया काउंट


ताजा रैंकिंग में केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) सीरीज के तीसरे मैच को भी ध्यान में रखा गया है, जिसमें मेजबान टीम ने सीरीज 2-1 से जीतने के लिए 7 विकेट से जीत हासिल की.


कीगन पीटरसन भी रैंकिंग में चमके


कीगन पीटरसन ने 68 स्थानों की की लंबी छलांग के साथ 33वें स्थान पर कब्जा कर लिया. उन्होंने आखिरी टेस्ट में 72 और 82 के मैच जिताऊ पारी खेली थी. इसलिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड दिया गया था.


दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों का जलवा


इसके साथ ही, टेम्बा बावुमा (7 पोजीशन के फायदे के साथ 28वें) और रस्सी वैन डेर डूसन (12 पोजीशन के फायदे के साथ 43वें) दक्षिण अफ्रीका के अन्य बल्लेबाज हैं. जबकि तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा 2 पोजीशन के फायदे से तीसरे स्थान पर और लुंगी एनगिडी 6 पोजीशन के फायदे के साथ 21वें स्थान पर  पहुंचे हैं.