क्रिकेट के मैदान से एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है. 35 साल के एक क्रिकेटर ने अचानक मैच के दौरान दम तोड़ दिया है. इस क्रिकेटर की मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान रह गया है. दरअसल, बुधवार रात को एक मैच के दौरान 35 वर्षीय पेशेवर क्रिकेटर इमरान पटेल की मौत हो गई. इमरान पटेल की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

35 साल के क्रिकेटर ने अचानक मैच के दौरान तोड़ा दम


देश मे हार्ट अटैक के मामले बढ़ते जा रहे है जिसने हर किसी को चिंतित कर रखा है. आए दिन हार्ट अटैक के कारण युवाओं की मौत की खबरें आती रहती है. ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले से आया है, जहां क्रिकेट मैच खेल रहे एक युवक की अचानक हार्ट अटैक आने से मौत हो गई.



पवेलियन लौटते समय इमरान पटेल हुए बेहोश


इमरान पटेल नाम का यह क्रिकेटर ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आया था और पिच पर कुछ समय बिताने के बाद उसे सीने और हाथ में दर्द की शिकायत होने लगी. इमरान पटेल ने मैदानी अंपायरों को इस बारे में बताया और उसे मैदान से बाहर जाने की अनुमति दे दी गई. हालांकि, पवेलियन लौटते समय इमरान पटेल बेहोश हो गए.


डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया


मैच का लाइव प्रसारण होने के दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई. जैसे ही इमरान बेहोश हुए, मैदान पर मौजूद अन्य खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद इमरान को मृत घोषित कर दिया.


मौत की वजह जानकर हर कोई हैरान


कई लोगों के लिए यह आश्चर्य की बात थी कि इमरान की सेहत बहुत अच्छी थी. वह शारीरिक रूप से स्वस्थ थे, फिर भी उन्हें दिल का दौरा पड़ा. एक ऑलराउंडर होने के नाते, इमरान ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें पूरे मैच में सक्रिय रहना पड़ता था. इसलिए उनकी मौत के पीछे की वजह ने कई लोगों को हैरान कर दिया.


सदमे में दोस्त


मैच का हिस्सा रहे एक अन्य क्रिकेटर नसीर खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'उनकी कोई खराब मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी. उनकी शारीरिक स्थिति अच्छी थी. वास्तव में, वह एक ऑलराउंडर थे, जिन्हें खेल से प्यार था. हम सभी अभी भी सदमे में हैं.'


इमरान पटेल की पत्नी और तीन बेटियां


दिवंगत इमरान पटेल की पत्नी और तीन बेटियां थीं, जिनमें से सबसे छोटी सिर्फ चार महीने की है. इमरान पटेल इलाके के एक प्रसिद्ध व्यक्ति थे, जो एक क्रिकेट टीम के मालिक थे और उनका रियल एस्टेट का व्यवसाय भी था. वह जूस की दुकान भी चलाते थे. इस साल सितंबर में हबीब शेख नाम के एक अन्य क्रिकेटर की भी पुणे में मैच खेलते समय इसी तरह मौत हो गई थी. हालांकि, हबीब को मधुमेह था, जबकि इमरान के बारे में कहा जाता है कि वह स्वस्थ थे.