भारत के लिए वर्ल्ड कप बना `बदलापुर`, 2019 का हिसाब पूरा; 2003 का अब भी बाकी
ODI World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से पहले फैन्स का उत्साह बढ़ गया है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत 2003 वर्ल्ड कप का बदला लेने की पूरी कोशिश करेगा. यह दूसरी बार है जब ये टीमें वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगी, जिससे 2003 में उनके मुकाबले की याद ताजा हो गई, जिसने भारतीयों के दिलों को चकनाचूर कर दिया था.
ODI World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर अपना 2019 का हिसाब तो चुकता कर लिया है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से 2003 का बदला लेना अभी बाकी है. दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 8वीं बार फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला फाइनल में भारत से होगा. 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में दोनों टीमें एक बार फिर से आमने-सामने होंगी. अब देखना होगा कि भारत अपना बदला ले पाता है या नहीं?
ऑस्ट्रेलिया ने बार-बार दिखाया है कि उन्हें सच में बड़े मैच खेलने आते हैं. ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका से पिछले 18 में से 15 मैच हारे थे, लेकिन सेमीफाइन जैसा बड़ा मुकाबला आया तो कंगारू टीम ने अपना दम दिखा दिया. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया 19 नवंबर, रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेंगे.
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर 2019 का बदला लिया
भारत और न्यूजीलैंड वनडे वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में आमने-सामने थे. इस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी के रनआउट और भारत की हार की तस्वीरें फैन्स के जेहन में ताजा थीं. 2019 का वर्ल्ड कप सेमीफाइनल 9 और 10 (रिजर्व डे) को खेला गया था. न्यूजीलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन का स्कोर बनाया था. लग रहा था कि भारत इसे बना लेगा, लेकिन टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. भारत का स्कोर एक वक्त पर 6 विकेट के नुकसान पर 92 रन था. अंत में धोनी और जडेजा ने जीत की उम्मीद जगाई, लेकिन माही के रन आउट ने सारी उम्मीदों को खत्म कर दिया. अब 15 नवंबर 2023 को रोहित एंड कंपनी ने अपना 2019 वाला बदला पूरा कर लिया.
अब करना है 2003 का हिसाब चुकता
ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचते ही अब फैन्स के जेहन ने 2003 की तस्वीर फिर से घूमने लगी है. 23 मार्च 2003 को भारत का सपना वांडरर्स में टूट गया था. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप जीता था. इस मैच में रिकी पोटिंग ने 140 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में भारत की इकलौती उम्मीद वीरेंद्र सहवाग और बारिश ही थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब 20 साल बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने होंगे. अब भारत के पास 2003 का बदला लेने का मौका होगा.
फॉर्म में है भारतीय टीम
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम फॉर्म में चल रही है. भारत ने अभी तक टूर्नामेंट के सभी 9 के 9 मैच जीते हैं. विराट कोहली अपना बेस्ट दे रहे हैं. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 711 रनों के साथ टॉप पर हैं. विराट के बल्ले से 3 शतक निकल चुके हैं. वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में 23 विकेट के साथ मोहम्मद शमी नंबर 1 पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 9 में से 7 मैच जीते हैं. हालांकि, बड़े मैचों की खिलाड़ी मानी जाती है. लेकिन टीम इंडिया भी अपने बेस्ट फॉर्म हैं.