India vs Australia 2nd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा. टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच पारी और 132 रनों से जीता था. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच भी जीतना चाहेगी. भारतीय टीम के पास तीन प्लेयर्स ऐसे हैं, जो टीम इंडिया को मैच जिता सकते हैं. ये खिलाड़ी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. रवींद्र जडेजा 


रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल का खेल दिखाया. उनकी वजह से ही टीम इंडिया मैच जीतने में सफल रही. उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट और 70 रन बनाए. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. जडेजा की गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. जब वह अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से 61 टेस्ट मैचों में 249 विकेट और 2593 रन बनाए हैं. 


2. रविचंद्रन अश्विन 


भारतीय पिचें हमेशा से ही स्पिनर्स की मददगार रही हैं. रविचंद्रन अश्विन इन पिचों पर कहर बरपाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी कैरम बॉल बड़े से बड़े बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बनती है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 8 विकेट चटकाए हैं. उनकी स्पिन के जादू से बच पाना आसान नहीं है. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से भारतीय टीम के लिए 89 टेस्ट मैचों में 457 विकेट हासिल किए हैं. 


3. अक्षर पटेल 


अक्षर पटेल ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वह टीम इंडिया की गेंदबाजी आक्रामण की अहम रीढ़ बन गए हैं. वह निचले क्रम पर उतरकर विस्फोटक बैटिंग करने में  भी माहिर हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9 टेस्ट मैचों में 48 विकेट हासिल किए हैं. वहीं, इसके अलावा उन्होंने 333 रन भी बनाए हैं. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे