IPL 2025 Mega Auction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और विराट कोहली (Virat Kohli) के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जेब कट गई है. फाफ डु प्लेसिस को 5 करोड़ रुपए का घाटा हो गया है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एक टीम ने तरस खाकर फाफ डु प्लेसिस का आईपीएल करियर खत्म होने से बचा लिया है.
Trending Photos
IPL 2025 Mega Auction: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और विराट कोहली (Virat Kohli) के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस की जेब कट गई है. फाफ डु प्लेसिस को 5 करोड़ रुपए का घाटा हो गया है. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में एक टीम ने तरस खाकर फाफ डु प्लेसिस का आईपीएल करियर खत्म होने से बचा लिया है. 40 साल के दक्षिण अफ्रीकी स्टार फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में खरीदा है. केएल राहुल के साथ-साथ फाफ डु प्लेसिस को भी दिल्ली कैपिटल्स का अगला कप्तान बनने का दावेदार माना जा रहा है.
कोहली के पुराने कप्तान की कट गई जेब
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में खरीदा है. जब IPL 2022 से लेकर IPL 2024 तक फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान थे तो उन्हें 7 करोड़ रुपए की सैलरी मिलती थी. फाफ डु प्लेसिस पिछले 3 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को अपनी कप्तानी में एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जिता पाए. वहीं, बल्लेबाजी में भी फाफ डु प्लेसिस का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इसके बाद फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया.
फाफ डु प्लेसिस को हुआ 5 करोड़ का घाटा
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने बोली लगाई. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फाफ डु प्लेसिस को 2 करोड़ रुपए के बेस प्राइज में ही खरीद लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के पास फाफ डु प्लेसिस के लिए आरटीएम का इस्तेमाल करने का मौका था. आरसीबी ने फाफ डु प्लेसिस के लिए आरटीएम का इस्तेमाल नहीं किया और उन्हें नई टीम मिल गई. फाफ डु प्लेसिस को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में 7 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती थी, लेकिन अब उन्हें नई टीम दिल्ली कैपिटल्स से सिर्फ 2 करोड़ रुपये मिलेंगे. फाफ डु प्लेसिस को इस तरह 5 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
IPL 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा.