India vs Australia, 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना रखी है. भारतीय टीम पहले ही ये सीरीज जीत चुकी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के सबसे घातक खिलाड़ी की वापसी


तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक मैच का आराम लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे, जबकि ऑलराउंडर अक्षर पटेल को वर्ल्ड कप से पहले अपनी चोट से उबरने के लिए कुछ और समय दिया जाएगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी. रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन टीम प्रबंधन को अभी उम्मीद है कि अक्षर सही समय पर फिट हो जाएंगे.


BCCI ने दिया बड़ा अपडेट 


बीसीसीआई ने कहा,‘टीम प्रबंधन अक्षर को चोट से उबरने का पूरा मौका देना चाहता है. उनकी उंगली की चोट ठीक हो गई है और अगले कुछ दिनों में वह वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट हो सकते हैं. वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच आठ अक्टूबर को है और इसलिए इसमें अभी समय है.’ उन्होंने कहा,‘जहां तक अश्विन की बात है तो हम जानते हैं कि वह मैच फिट है और अच्छी लय में है. यदि अक्षर समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तो फिर अश्विन को उनकी जगह मिलेगी.’


बुमराह को आराम दिया गया


यह भी पता चला है कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को कुछ दिनों का आराम दिया जाएगा. सूत्रों ने कहा,‘टीम की रोटेशन नीति के अनुसार बुमराह को आराम दिया गया तथा अब वह कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव के साथ टीम में वापसी करेंगे. पिछले कुछ समय से लगातार खेल रहे गिल के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी तीन-चार दिन का आराम दिया जाएगा.’