नई दिल्ली: टीम इंडिया राजकोट के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) रविवार को वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेलेगी. अब तक टीम इंडिया ने बेंगलुरू में सात वनडे मैच खेले हैं. यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजकोट में टीम इंडिया ने अब तक खेले सात वनडे मैचों में से चार मैच जीते हैं, दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच में नतीजा नहीं निकल सका है. दोनों टीमों ने बेंगलुरू में पहला मैच 1989 में खेला था जिसमें टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 17 गेंद शेष रहते तीन विकेट से मात दी थी. वहीं पिछला मैच दोनो टीमों ने सितंबर 2017 में खेला था जहां ऑस्ट्रेलिया ने 21 रन से जीत दर्ज की थी.


यह भी पढ़ें: BCCI ने बताया, सालाना कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने से क्या होगा अब धोनी का


बेंगलुरू में टीम इंडिया ने दो मैच पहले बैटिंग कर और दो मैच पहले बॉलिंग करके जीते हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया को दोनों जीतें पहले बैटिंग करने के बाद मिली हैं. बेंगलुरू में टीम इंडिया ने केवल एक ही बार टॉस जीता है. इस मैच को उसने 60 रन से जीता था. यहां चार मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है तो दो बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच जीता है. 


पिछले मैच में डेविड वार्नर और एरॉन फिंच ने रिकॉर्ड 231 रन की साझेदारी की थी जिसे इन दोनों ने वर्तमान सीरीज के मुंबई वनडे में तोड़ा था. दोनों ने इस सीरीज के पहले मैच में 258 रन की साझेदारी कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था. इस मैच में वार्नर ने 124 रन और फिंच ने 96 रन की पारी खेली थी. 


बेंगलुरू में टीम इंडिया का सबसे ज्यादा स्कोर 383 रन है जो उसने नवंबर 2013 में बनाया था इस मैच में रोहित शर्मा ने 209 रन ठोके थे और इसके कारण टीम इंडिया ने वह मैच 57 रन से जीता था. वहीं 1996 के टाइटन कप में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 215 रन पर रोका था और दो विकेट से जीत भी दर्ज की थी. 



बेंगलुरू के रिकॉर्ड की कहानी तो सीधी नहीं है, लेकिन यहां की पिच बैटिंग पिच और ऐसे में मैच रोमांचक ही होने की उम्मीद की जा सकती है.