India vs Australia Test Series, India Tour of Australia: ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा भूलने वाला रहा. उसे 2 अनऑफिशियल 4-डे टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ए ने मेलबर्न में दूसरा मैच शनिवार (9 नवंबर) को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. इससे पहले वह पहला मुकाबला 7 विकेट से जीता था. इस मैच में धांसू प्रदर्शन करके विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए दावा ठोक दिया. उन्होंने पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 68 रन बनाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्थ टेस्ट में खेलने का दावेदार बना यह खिलाड़ी


ऑस्ट्रेलिया ए की इस जीत के नायक 19 वर्षीय सैम कोन्स्टास रहे. उन्होंने नाबाद 73 रनों की पारी खेली. वह भारत के खिलाफ पर्थ टेस्ट में खेलने के दावेदारों में एक हैं. कोन्स्टास पर्थ में उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया ए को 168 रनों का लक्ष्य हासिल करना था, लेकिन शुरुआत अच्छी नहीं रही. इंडिया ए के प्रसिद्ध कृष्णा ने पहले ओवर में ही मार्कस हैरिस और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को शून्य पर आउट कर दिया. इसके बाद नाथन मैकस्वीनी (25) और ओली डेविस (21) भी जल्दी आउट हो गए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ए 73/4 के स्कोर हो गया.


कोन्स्टास और वेबस्टर ने दिलाई ऑस्ट्रेलिया को जीत


इस मुश्किल स्थिति से उबरने के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोन्स्टास ने 46 रन बनाने वाले ब्यू वेबस्टर के साथ 96 रनों की साझेदारी की. कोन्स्टास ने अपनी परिपक्व बल्लेबाजी से इंडिया ए के गेंदबाजों को परेशान किया और टीम को जीत की ओर ले गए. कोन्स्टास और वेबस्टर की साझेदारी ने इंडिया ए की जीत की उम्मीदों को खत्म कर दिया. कोन्स्टास ने भले ही मध्यक्रम में बल्लेबाजी की है, लेकिन वह मुख्य रूप से ओपनर हैं.


ये भी पढ़ें: Champions Trophy: पाकिस्तान में नहीं खेलेगी टीम इंडिया? PCB के हाथ-पांव फूले, चैंपियंस ट्रॉफी पर बड़ा अपडेट


प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके 6 विकेट


इंडिया ए के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. उन्होंने एक छोर से दूसरी पारी में विकेट चटकाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला. प्रसिद्ध ने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे. इस तरह मैच में उन्होंने 6 विकेट झटके. इंडिया ए के लिए प्रसिद्ध कृष्णा की शुरुआती गेंदबाजी और ध्रुव जुरेल की बल्लेबाजी सकारात्मक रही. ये दोनों खिलाड़ी आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.


ये भी पढ़ें: टी20 में रनों के लिए मोहताज हुआ ये बल्लेबाज, गर्दन पर लटकी तलवार, टीम इंडिया से कट सकता है पत्ता!


संक्षिप्त स्कोर:


इंडिया ए पहली पारी: 161/10 - ध्रुव जुरेल 80 रन, माइकल नेसर 4 विकेट.
ऑस्ट्रेलिया ए पहली पारी: 223/10 - मार्कस हैरिस 74 रन, प्रसिद्ध कृष्णा 4 विकेट.
इंडिया ए दूसरी पारी: 229/10 - ध्रुव जुरेल 68 रन, कोरी रोचिचोली 4 विकेट.
ऑस्ट्रेलिया ए पहली पारी: 169/4 - सैम कोन्स्टास नाबाद 73 रन, प्रसिद्ध कृष्णा 2 विकेट.