IND vs AUS: बदल गया भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने का प्लेटफॉर्म, जानें कब; कहां और कैसे देख सकेंगे LIVE
India vs Australia: वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इस सीरीज का लाइव प्रसारण एक नए प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा.
India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 सितंबर से वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा. दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 24 सितंबर को खेला जाएगा. तीसरा मुकाबले 27 सितंबर को सौराष्ट्र में होगा. बता दें हाल ही में एशिया कप के मुकाबलों का टीवी पर लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर हो रहा था और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर दिखाया जा रहा था. लेकिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज के मैच अब नए प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाएंगे.
बदल गया भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने का प्लेटफॉर्म
भारत की वर्ल्ड कप 2023 से पहले यह आखिरी सीरीज है. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल संभालेंगे. वहीं, तीसरे मैच में रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे. बता दें भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जीओ सिनेमा पर फ्री में देखी जा सकती है.
टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ियों को आराम
इस सीरीज के पहले दो वनडे मैचों के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. दूसरी ओर आर अश्विन की टीम में एंट्री हुई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को भारत के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया था. स्टीव स्मिथ, ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क 18 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं. वहीं, पैट कमिंस के हाथों में टीम की कमान सौंपी गई है. कैमरन ग्रीन भी फिट होकर टीम में लौटे हैं. ये तीन मैच वर्ल्ड कप 2023 को देखते हुए दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाले हैं.
पहले दो वनडे मैचों के लिए भारत की टीम:
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद शमी, मो सिराज, प्रसीद कृष्णा .
तीसरे वनडे मैच के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रित बुमराह, मो शमी, मो सिराज.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम:
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जॉश इंग्लिश, स्पेंसर जॉनसन, मार्नश लाबुशेन, मिचल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा.